Rewa Today Desk : आज रीवा में मधु दंडवते जन्म शताब्दी समारोह का हुआ आयोजन प्रो.मधु दंडवते, मधु लिमये, कर्पूरी ठाकुर, पुरुषोत्तम कौशिक, जमुना प्रसाद शास्त्री से प्रेरणा लेकर युवा राजनीति में आए- डॉ.सुनीलम
आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, गोवा मुक्ति आंदोलन के नेता, समाजवादी चिंतक, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं योजना आयोग के उपाध्यक्ष रहे प्रो मधु दंडवते के जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन रीवा की करहिया मंडी के किसान विश्राम गृह में किया गया।
जन्म शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेवा दल, मध्यप्रदेश के पूर्व अध्यक्ष बृहस्पति सिंह ने मधु दंडवते जी के कई संस्मरण सुनाते हुए कहा कि उन्होंने प्रमिला दंडवते जी के साथ मिलकर देश भर में राष्ट्र सेवा दल को खड़ा करने में अहम योगदान किया।
उन्होंने बताया कि बुरहानपुर जिले में मधु जी दो दिवसीय शिविर में रहे जिसे डॉ सुनीलम ने आयोजित किया था। उन्होंने कहा कि जब भी कभी रीवा के पूर्व सांसद यमुना प्रसाद शास्त्री अनशन किया करते थे तब अनशन तुड़वाने के लिए मधु जी आंदोलन स्थल पर आते थे।

संयुक्त किसान मोर्चा, रीवा के संयोजक एड.शिवसिंह ने किसान आंदोलन में मधु दंडवते के योगदान का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने वित्त मंत्री रहते हुए किसानों का 10,000 रूपये का कर्ज माफ किया । वे बटाईदार एवं भूमिहीन किसानों के मुद्दे लगातार उठाते थे। उन्होंने अमीरों पर टैक्स लगाया और गरीबों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं चलाई। किसान संघर्ष समिति के संयोजक इंद्रजीत सिंह ने कहा कि मधु दंडवते के जीवन को देखकर यह दावा किया जा सकता है कि समाजवादी सिद्धांतों के साथ ईमानदार रहकर, सादगी पूर्ण तरीके से राजनीति किया जाना संभव है।
अखिल भारतीय किसान सभा के रामजीत सिंह ने क्रांति गीत गाकर मधु जी को श्रद्धांजलि दी।

समाजवादी पार्टी की पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमती उमा मिश्रा ने महिला आंदोलन में प्रमिला दंडवते जी के योगदान का उल्लेख करते हुए कहा कि समाजवादी महिला सभा और महिला अध्यक्षता समिति के माध्यम से उन्होंने महिलाओं के जीवन को बेहतर बनाने के लिए तमाम आंदोलन किए तथा रचनात्मक कार्यों के माध्यम से उनकी हालत सुदृढ़ करने का प्रयास किया। जिसमें मधु दंडवते जी बढ़-चढ़कर योगदान किया करते थे।किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुनीलम ने कहा कि युवा राजनीति में इसलिए नहीं आना चाहते क्योंकि उन्हें लगता है कि राजनीति केवल भ्रष्टाचारी, परिवारवादी और दलाली करने वाले ही कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि मधु लिमये, मधु दंडवते, कर्पूरी ठाकुर, पुरुषोत्तम कौशिक, जमुना प्रसाद शास्त्री जैसे अनेक समाजवादी नेता ऐसे है जिनसे नई पीढ़ी प्रेरणा ले सकती है। इन नेताओं ने यह साबित किया कि ईमानदारी, पारदर्शिता और सादगी के साथ भी राजनीति की जा सकती है और उच्च पदों पर पहुंचा जा सकता है ।
डॉ सुनीलम ने कहा कि यमुना प्रसाद शास्त्री जी गोवा मुक्ति आंदोलन में गए थे। तभी लाठी चार्ज में उनकी आंखें चली गई थी। यह वही आंदोलन था जिसका नेतृत्व मधु दंडवते जी ने किया था।
समारोह को संबोधित करते हुए जन्म शताब्दी समारोह समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन के लिए समाजवादियों और वामपंथियों की एकजुटता आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सी पी एम के महासचिव सीताराम येचुरी और सी पी आई के कामरेड अतुल अंजान समाजवादियों के साथ इस दिशा में प्रयासरत है। समारोह में छिंदवाड़ा से सतीश कुमार जैन, अरविंद ऊइके, सुनील कुमरे, सुखलाल यादव, रामगोपाल वर्मा, उर्मिला , रीवा से अभिषेक पटेल संतकुमार पटेल एड.कमलेश्वर तिवारी, प्रदीप पांडे सोभनाथ कुशवाह, सुग्रीव सिंह, जयभान सिंह, तेजभान सिंह, मिथिला सिंह, फौजी यदुवंश प्रताप सिंह सुरेश पटेल, रमेश सिंह, घनश्याम सिंह, सीताराम सिंह, प्रशांत द्विवेदी, सचिन सिंह, अनूप सिंह धोनी, प्रदीप बसोर आदि शामिल रहे ।
Madhu Dandavate birth centenary celebrations were organized in Rewa today.
Youth came into politics taking inspiration from Prof. Madhu Dandavate, Madhu Limaye, Karpoori Thakur, Purushottam Kaushik, Jamuna Prasad Shastri – Dr. Sunilam
Today, the birth centenary celebrations of freedom fighter, leader of Goa Liberation Movement, socialist thinker, former Union Minister and Vice Chairman of Planning Commission, Prof. Madhu Dandavate were organized at the Kisan Rest House in Karhiya Mandi of Rewa.
Addressing the birth centenary celebrations, former president of Rashtra Seva Dal, Madhya Pradesh, Brihaspati Singh, while narrating many memories of Madhu Dandwate ji, said that he, along with Pramila Dandwate ji, made an important contribution in setting up the Rashtriya Seva Dal across the country.
He told that Madhu ji stayed in a two-day camp in Burhanpur district which was organized by Dr. Sunilam. He said that whenever former Rewa MP Yamuna Prasad Shastri used to fast, Madhu ji used to come to the protest site to break the fast.
Convenor of United Kisan Morcha, Rewa, Ed. Shiv Singh, while mentioning the contribution of Madhu Dandwate in the farmers movement, said that while he was the Finance Minister, he waived off the loan of Rs 10,000 of the farmers. He constantly raised the issues of sharecroppers and landless farmers.
He imposed taxes on the rich and launched many schemes for the welfare of the poor. Inderjit Singh, convenor of Kisan Sangharsh Samiti, said that by looking at the life of Madhu Dandavate, it can be claimed that it is possible to do politics in a simple manner by being honest with socialist principles.
Ramjit Singh of All India Kisan Sabha paid tribute to Madhu ji by singing the revolution song.
Former woman president of Samajwadi Party, Smt. Uma Mishra, while mentioning the contribution of Pramila Dandwate ji in the women’s movement, said that through the Samajwadi Mahila Sabha and the Mahila Rashtrapati Samiti, she carried out various movements to improve the lives of women and did constructive work. Tried to strengthen his condition through means.
In which Madhu Dandwate ji used to contribute enthusiastically. National President of Kisan Sangharsh Samiti, Dr. Sunilam said that the youth do not want to enter politics because they feel that only the corrupt, familyists and brokers can do politics. He said that there are many socialist leaders like Madhu Limaye, Madhu Dandavate, Karpoori Thakur, Purushottam Kaushik, Jamuna Prasad Shastri from whom the new generation can take inspiration.
These leaders proved that politics can be done with honesty, transparency and simplicity and one can reach high positions.
Dr. Sunilam said that Yamuna Prasad Shastri ji had gone to the Goa liberation movement. Then his eyes were lost in the lathi charge. This was the same movement which was led by Madhu Dandavate ji.
Addressing the function, National President of the Birth Centenary Celebration Committee, Arun Srivastava said that unity of socialists and leftists is necessary for change in the system. He said that CPM general secretary Sitaram Yechury and CPI comrade Atul Anjan are making efforts in this direction along with socialists.
In the ceremony, Satish Kumar Jain, Arvind Uike, Sunil Kumre, Sukhlal Yadav, Ram Gopal Verma, Urmila, Abhishek Patel from Rewa, Santkumar Patel Ed. Kamleshwar Tiwari, Pradeep Pandey, Sobhnath Kushwaha, Sugriv Singh, Jaibhan Singh, Tejbhan Singh, Mithila Singh, Soldiers Yaduvansh Pratap Singh Suresh Patel, Ramesh Singh, Ghanshyam Singh, Sitaram Singh, Prashant Dwivedi, Sachin Singh, Anup Singh Dhoni, Pradeep Basor etc. were included.
Leave a comment