Rewa Today Desk : जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हार नहीं रिलीज होते ही टाइगर ने मचाई धूम सलमान खान की बहु प्रतिक्षित फिल्म टाइगर 3 की पहली झलक आते ही जवान और पठान की बातें होने लगी कम सबको इंतजार है बड़े पर्दे पर एक बार फिर टाइगर के आने का
टीजर ने मचाई धूम 27 को टाइगर 3 का टीजर रिलीज होते ही देखने वालों की होड़ लग गई टाइगर ने बड़े पर्दे पर आने के पहले ही छोटे पर्दे यानी कि मोबाइल पर जमकर मचाई धूम जिस तरीके से टीचर में सलमान के एक्शन दिखाई दे रहे हैं उसको देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है टाइगर 3 एक्शन से भरपूर फिल्म साबित होने वाली है.
क्या है टीजर में सलमान के एक ही डायलॉग ने टीजर में धूम मचा कर रख दी. जिसमें सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं. जब तक टाइगर मरा नहीं तब तक टाइगर हारा नहीं. मोबाइल पर सब ने देखा टाइगर का टीजर. एक्शन सीन जिस तरीके से फिल्माई गये है. उसको देखकर फिल्म की सफलता की गारंटी माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर सलमान का एक और डायलॉग जमकर धूम मचा रहा है. जिसमें वह देश से अपना कैरेक्टर सर्टिफिकेट मांग रहे हैं.

फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहतर साबित हुआ है यह साल करोना वायरस संक्रमण काल के बाद टॉकीजों की और दर्शकों ने रूख करना ही बन्द कर दिया था. ऐसे में लगने लगा था. थिएटर का काम खत्म हो गया. लेकिन इस साल सबसे पहले बड़े पर्दे पर धमाका किया शाहरुख ने पठान के साथ. जिनको आगे बढ़ाया सनी देओल ने ग़दर 2 के साथ. रही सही कसर पूरी कर दी सलमान खान ने अपनी दूसरी फिल्म जवान के द्वारा. जिसने हजार करोड़ के दरवाजे पर दस्तक दे डाली है. यह सारी फिल्में यह बताने के लिए पर्याप्त हैं. दर्शक एक बार फिर से थिएटर की ओर लौटने लगा है. ऐसे में माना जा रहा है.
टाइगर 3 इस साल की सुपरहिट फिल्म साबित होने जा रही है. साल में जितनी भी फिल्में रिलीज हुई उन सब का रिकॉर्ड तोड़कर रख देगी टाइगर 3. टाइगर में एक बार फिर टाइगर जिंदा है. और एक था टाइगर की तरह सलमान के अपोजिट कैटरीना कैफ को देखेंगे. फिलहाल फिल्म दिवाली पर आ रही है. जैसे-जैसे दिवाली का समय नजदीक आएगा फिल्म से अपने आप कई रहस्य निकाल कर बाहर आएंगे. जिसे तमाम दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है.
Till the time Tiger is not dead, Tiger will not be defeated. As soon as it was released,
Tiger created a stir. As soon as the first glimpse of Salman Khan’s much awaited film Tiger 3 came, people started talking about Jawan and Pathan. Everyone is waiting for Tiger to come on the big screen once again.
The teaser made a splash. As soon as the teaser of Tiger 3 was released on 27th, there was a rush among the viewers to watch it. Even before coming on the big screen, Tiger made a huge splash on the small screen i.e. mobile. The way Salman’s action is seen in Teacher, it is interesting. Seeing this, it can be easily guessed that Tiger 3 is going to be an action-packed film.
What is there in the teaser? Only one dialogue of Salman created a stir in the teaser. In which Salman Khan is seen saying. Tiger is not defeated until he dies. Everyone saw the teaser of Tiger on mobile. The way the action scenes have been filmed. Seeing that is being considered a guarantee of the success of the film. On the other hand, another dialogue of Salman is making a lot of noise. In which he is asking for his character certificate from the country.
This year has proved to be better for the film industry, after the Corona virus infection period, the audience had stopped watching talkies. It seemed like this. The theater work is over. But this year, Shahrukh first made a splash on the big screen with Pathan. Which was taken forward by Sunny Deol with Ghadar 2. Salman Khan has completed the right task with his second film Jawan. Who has knocked at the door of thousands of crores. All these films are enough to tell this. The audience has once again started returning to the theatre. It is believed that this is the case.
Tiger 3 is going to prove to be the superhit film of this year. Tiger 3 will break the records of all the films released in the year. Tiger is alive once again in Tiger. And like Ek Tha Tiger, we will see Katrina Kaif opposite Salman. Currently the film is coming on Diwali. As the time of Diwali approaches, many secrets will come out from the film automatically. Which all the viewers are eagerly waiting for.
Leave a comment