Rewa Today Desk :कांग्रेस पार्टी ने रीवा जिले में अभी तक चार प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. चार सीट उसने होल्ड रखी हैं, ऐसा ही कुछ किया है, भारतीय जनता पार्टी ने भी. भारतीय जनता पार्टी ने भी चारी सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया है. दिल्ली और भोपाल से राजनीतिक गलियारों से जो खबर निकलकर आ रही हैं, उसके अनुसार लगभग सभी सीटों पर प्रत्याशियों का नाम फाइनल कर लिया गया है. बस अधिकृत रूप से नाम का ऐलान होना बाकी है. दोनों पार्टियों भोपाल से निकलकर लिस्ट लेकर दिल्ली पहुंच चुकी है .अपने प्रत्याशियों की बस दिल्ली से अधिकृत घोषणा होना बाकी है. वह भी आजकल में हो जाएगी ऐसा मन कर चला जा रहा है. अगर बात रीवा जिले की की जाए तो. कौन कहां से किसके खिलाफ उम्मीदवार हो सकता है संसय के बदले लगभग छठ गए हैं. अधिकृत रूप से प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उन्हें हरी झंडी दे दी गई है. कुछ सीटों पर ऐसा माना जा सकता है, बात की जाए सेमरिया सीट की तो यहां पर भारतीय जनता पार्टी पिछले बार के विधायक केपी त्रिपाठी पर ही दांव खेलने जा रही है.

उनके खिलाफ कांग्रेस पार्टी अभय मिश्रा को चुनाव लड़ा सकती है. जिन्होंने बीते दिन ही भारतीय जनता पार्टी छोड़कर एक बार फिर से कांग्रेस का दामन थामा है. वही बात की जाए रीवा सीट की तो यहां से मंत्री के खिलाफ राजेंद्र शर्मा चुनाव लड़ते नजर आ सकते हैं. रीवा में मुकाबला राजेंद्र के खिलाफ राजेंद्र का ही होगा, ऐसा माना जा सकता है. गुढ़ विधानसभा सीट की बात की जाए तो कांग्रेस पार्टी के कपिध्वज सिंह के सामने भारतीय जनता पार्टी सोच की मुद्रा में है यहां पर पूर्व विधायक नागेंद्र सिंह ने अपना प्रचार अभियान प्रारंभ करके रखा हुआ है. अधिकृत नाम का ऐलान अभी नहीं हुआ है. ऐसा ही कुछ कह सकते हैं त्योथर विधानसभा सीट पर यहां पर से कांग्रेस की ओर से रमाशंकर सिंह पटेल हैं, उनके खिलाफ हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए सिद्धार्थ तिवारी प्रत्याशी हो सकते हैं. सिद्धार्थ कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे, टिकट न मिलने पर उन्होंने पार्टी ही छोड़ दी. यहां पर मुकाबला रमाशंकर और सिद्धार्थ के बीच हो सकता है.
कांग्रेस के लिए संकट का विषय विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम की सीट देव तालाब हो सकती है, यहां पर कांग्रेस की ओर से कई नाम थे अंत मैं आकर दो नाम पर मामला अटक गया है. पद्मेश गौतम और सीमा जयवीर सिंह कांग्रेस अगर महिला प्रत्याशी चुनेगी तो सीमा जयवीर सिंह को टिकट मिल सकती है. नहीं तो पद्मेश गौतम यहां से प्रत्याशी हो सकते हैं. सिरमौर विधानसभा सीट से कांग्रेस की ओर से कौन होगा, बड़ा सवाल यही है. यहां पर कांग्रेस आदिवासी कार्ड खेलते हुए राम गरीब वनवासी को प्रत्याशी बन सकती है. कुछ राजनीतिक विश्लेषक ऐसा मानकर चल रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिव्यराज सिंह प्रत्याशी पहले ही घोषित किया जा चुके हैं. मंनगवा की बात की जाए तो कांग्रेस ने बबीता साकेत को प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी ने यह सीट अभी तक होल्ड करके रखी है. यहां पर भाजपा के विधायक पंचू लाल प्रजापति हैं, खुद भी जीत चुके हैं, अपनी पत्नी को भी विधायक बनवा चुके हैं इस सीट से.
Congress is finalizing KP’s name against Rajendra from Rewa, Rajendra is against Abhay from Semaria, the matter is currently stuck in Devtalab and Sirmaur.
Congress party has so far announced the names of four candidates in Rewa district. It has held four seats, Bharatiya Janata Party has also done something similar. Bharatiya Janata Party has also announced the names of candidates on four seats. According to the news coming out from the political circles of Delhi and Bhopal, the names of candidates for almost all the seats have been finalized. The name is yet to be announced officially. Both the parties have left Bhopal and reached Delhi with their lists. The official announcement of their candidates is yet to be made from Delhi. I am going with the feeling that that too will happen these days.
If we talk about Rewa district. The doubts about who can be a candidate from where and against whom have almost disappeared. The names of the candidates have not been officially announced, but they have been given the green signal. This can be assumed on some seats, if we talk about Semaria seat then here Bharatiya Janata Party is going to play its bet on last time MLA KP Tripathi. Congress party can field Abhay Mishra against him. Who has left Bharatiya Janata Party yesterday and once again joined Congress. If we talk about Rewa seat, Rajendra Sharma can be seen contesting against the minister from here. It can be assumed that the contest in Rewa will be between Rajendra and Rajendra. Talking about Gurh Assembly seat, Bharatiya Janata Party is in a thinking mode in front of Congress Party’s Kapidhwaj Singh, here former MLA Nagendra Singh has started his campaign.
The official name has not been announced yet. Something similar can be said from here on Tyothar assembly seat, Ramashankar Singh Patel is from Congress, Siddharth Tiwari, who recently left Congress and joined BJP, can be the candidate against him. Siddharth was seeking ticket from Congress, when he did not get the ticket, he left the party. Here there can be a contest between Ramashankar and Siddharth. Dev Talab, the seat of Assembly Speaker Girish Gautam, could be a matter of trouble for the Congress, here there were many names from the Congress side but in the end the matter got stuck on two names. Padmesh Gautam and Seema Jaiveer Singh: If Congress selects a woman candidate, then Seema Jaiveer Singh may get the ticket. Otherwise Padmesh Gautam can be a candidate from here.
The big question is who will be representing Congress from Sirmaur assembly seat. Here, Congress can play the tribal card and make poor forest dweller Ram the candidate. Some political analysts are assuming this. Divyaraj Singh candidate has already been declared by Bharatiya Janata Party. Talking about Mnangagwa, Congress has made Babita Saket its candidate. Bharatiya Janata Party has still held this seat. The BJP MLA here is Panchu Lal Prajapati, he himself has won and has also made his wife MLA from this seat.
Leave a comment