Rewa Today Desk :साउथ के सुपरस्टार कमल हसन एक बार फिर से आ रहे हैं. अपनी फिल्म इंडियन टू को लेकर 27 साल पहले बनी अपनी फिल्म के पार्ट 2 के साथ. यह फिल्म इंडियन की पार्ट 2 है. जिसका टीजर रिलीज हुआ, लेकिन दर्शक नहीं पहचान पाए कौन है कलाकार.
इंडियन टू में कौन-कौन है कलाकार तमिल फिल्मों के सुपरस्टार जिन्होंने हिंदी में भी बेशुमार सुपरहिट फिल्में दी. एक बार फिर से नजर आएंगे, बड़े पर्दे पर अपनी फिल्म इंडियन 2 के साथ. कमल हसन के साथ इस फिल्म में है, रकुल प्रीत सिंह, सिद्धार्थ और गुलशन ग्रोवर, एसजे सूर्य, प्रिया भवानी शंकर, कालिदास, जय राम, जाकिर हुसैन ,और पीयूष मिश्रा उनके साथ और भी अन्य कलाकार नजर आएंगे. जिसके टीजर ने रिलीज होते ही धूम मचा दी. कमल हसन की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. इंडियन वन की बात की जाए तो इस फिल्म ने 1996 में आज से लगभग 27 साल पहले बड़े पर्दे पर जमकर धूम मचाई थी. माना जा रहा है इंडियन टू भी कुछ ऐसा ही करेगी.

कमल हसन के नई फिल्म का टीजर में क्या है खास कमल हसन की आने वाली नई फिल्म इंडियन 2 की शुरुआत वहीं से होती दिखाई दे रही है, जहां इंडियन वन खत्म हुई थी. उनके इस डायलॉग के साथ जहां पर अन्याय होगा मैं वहां जरूर जाऊंगा, हिंदुस्तानी की मौत नहीं होगी. वही कमल हसन यह कहते भी टीजर में नजर आ रहे हैं .”नमस्ते इंडिया हिंदुस्तानी इस बैक”. माना जा रहा है कमल हसन का यह डायलॉग फिल्म की सफलता की गारंटी भी बन सकता है. कमल हसन इस फिल्म मे दोहरी भूमिका में नजर आ सकते हैं .ऐसा अंदाजा लग रहा है. सेनापति और उसके बेटे के रोल में जिस तरीके से इंडियन वन में नजर आए थे. कुछ वैसा ही दिखाई पड़ रहा है फिल्म के टीजर में. भारी भरकम बजट है इस फिल्म का आमतौर पर देखा जाए तो साउथ की फिल्म का बजट भारी भरकम ही होता है. कमल हसन की इस फिल्म को भी कुछ ऐसा ही देखा जा रहा है. इस फिल्म के निर्माता है सुभाष कारण अली राजा और उदय निधि स्टालिन. माना जा रहा है यह फिल्म लगभग 250 करोड़ से ऊपर ही के बजट पर बनी है. फिल्म की रिलीज डेट अभी नहीं आई है. लेकिन दर्शक फिल्म का टीजर देखकर ही फिल्म देखने के लिए बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं.
Leave a comment