Sunday , 13 July 2025
    धर्म परिवार के सार्वजनिक दीपोत्सव ने विंध्य में उत्सव धर्मिता की परम्परा को स्थापित किया है -स्वामी हंसदास
    Madhya-PradeshRewarewa todayरीवा टुडे

    rewa today :धर्म परिवार के सार्वजनिक दीपोत्सव ने विंध्य में उत्सव धर्मिता की परम्परा को स्थापित किया है -स्वामी हंसदास

    Public Deepotsav of Dharma Parivar has established the tradition of Utsav Dharmita in Vindhya - Swami Hansdas

    Rewa Today Desk :सार्वजनिक दीप उत्सव के मौके पर रंगोली, नृत्य प्रतियोगिताओं में कलाकारों ने दिया प्रतिभा का परिचय हिन्दू उत्सव समिति धर्मपरिवार युवा शाखा के तत्वाधान में स्थानीय मानस भवन में आयोजित सार्वजनिक दीपोत्सव-2023 के रजत जयंती वर्ष में आयोजित कार्यक्रम ने विंध्य में उत्सव धर्मिता की नयी परम्परा को स्थापित करने का महान कार्य किया है जो सदैव विंध्य की पहचान को अक्षुण रखेगा यह उत्साहित उद्गार अ0भा0 संत-साधु समाज ट्रस्ट के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी हंसदास उदासी ने बतौर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। कार्यक्रम अध्यक्ष स्व0 उमा परौहा चैरिटेबिल ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ0 के0के0 परौहा ने की इस मौके पर उपस्थित जनसमुदाय एवं कलाकारो को दीपावली मिलन पर अपनी शुभकामनाओं को प्रेषित करते हुये कहा कि धर्मपरिवार के इस कार्यक्रम की शुरूआत से उनका जुड़ाव रहा है और आज परम्परा बन चुके इस आयोजन को ऊॅचाइयों को छूते देखकर वो काफी प्रसन्न है साथ ही भविष्य में और नये कीर्तिमान स्थापित होंगे इस आशा के साथ धर्मपरिवार के सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुये साधुवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि रेडक्रास चेयरमेन डॉ0 प्रभाकर चतुर्वेदी, मानस मंडल संरक्षक डी0पी0सिंह, शायर रफीक रीवानी बी0के0प्रकाश, पत्रकार मुकुन्द प्रसाद मिश्रा, गया प्रसाद श्रीवास ने भी आयोजन की भूरि-भूरि सराहना की।


    श्री रामदरबार की आरती के साथ सभी उपस्थित नागरिको कलाकारों ने दीप प्रज्जवलित करके एक-दूसरे को बधाई प्रेषित की। सभी अतिथियों का धर्मपरिवार के युवा अध्यक्ष सुमित मॉजवानी, संरक्षक संजय तिवारी मुन्नू, संयोजक रामकृष्ण अग्रवाल, उपाध्यक्ष राजेश साहू ने माल्यार्पण के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों ने रंगोली कलाकारो की कला का अवलोकन किया। नृत्य प्रतियोगिता में नगर के नामचीन डॉस ग्रुपो के एकल नृत्य में 24 एवं समूह नृत्य में 8 प्रतिभागियों ने अपनी कला के प्रदर्शन से देर रात तक दर्शको को उठने नही दिया। निर्णायक मंडल में प्रसिद्ध कलाकार कृष्णा जैन एवं प्रदीप शुक्ला शामिल रहे। निराला नगर गरीब बस्ती के बच्चो ने भी अपनी प्रस्तुती दी, इसी के साथ सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं मिष्ठान मिनर्वा अस्पताल एवं स्व0 उमा परौहा चैरेटिबल ट्रस्ट के सौजन्य से भेट किया गया। बतौर मुख्य अतिथि पधारे स्वामी हंसदास उदासी के 48वें जन्मदिन को केक काटकर मनाया गया, धर्मपरिवार के आजीवन संरक्षक नारायण डिगवानी की उपस्थिति में उनको शुभकामनाओं के साथ शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट देकर जिस तरह अभिनंदन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ वो यादगार हो गया। इस अवसर पर विशिष्ट लोगो को उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व की सराहना के साथ सम्मानित किया गया जिनमें ज्योतिषी एवं वास्तुविद डॉ0 संदीप शुक्ला, मानस मंडल संरक्षक डी0पी0सिंह, शायर हशमत रीवानी, कवि नागेन्द्र मिश्र मणी, गायक एवं कार्यक्रम संचालक नीलेश श्रीवास्तव, प्रथम गरबा कार्यक्रम के प्रतिभागी जी0एन0ग्रुप के स्वामी स्वरूपदास उदासी, डीसेंट ग्रुप के राजीव वर्मा गुड्डू धर्म परिवार के सबसे पुराने सहयोगी महासचिव सुरेश विश्नोई, उपाध्यक्ष रामसखा यादव, युवा शाखा संयोजक रामकृष्ण अग्रवाल, कलाकार संघ के अध्यक्ष जावेद खान, महिला शाखा संरक्षक श्रीमती संतोषी गुप्ता ने ग्रहण किया। धर्म परिवार को मजबूती प्रदान करने प्रसिद्ध समाज सेविका श्रीमती प्रज्ञा त्रिपाठी को अध्यक्ष बनाये जाने की श्री डिगवानी ने घोषणा की।


    रंगोली प्रतियोगिता में शामिल 10 प्रतिभागियों में मुस्कान सोंधिया प्रथम, मोनिका सोंधिया द्वितीय, खुशी सोनी तृतीय के साथ बी0के0 ज्योति और बी0के0 पूजा को विशेष पुरस्कार मिला। एकल नृत्य प्रतियोगिता में सचिन साकेत प्रथम नित्या वर्मा, द्वितीय गुंजन, तृतीय खुशी साहू को विशेष पुरस्कार दिया गया। समूह नृत्य प्रतियोगिता में हिमालय डॉस ग्रुप प्रथम ब्रम्हकुमारी शांतिधाम द्वितीय, जय माता दी क्लब तृतीय ब्रम्हकुमारी निराला नगर को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, आभार प्रदर्शन युवा शाखा अध्यक्ष सुमित मॉजवानी ने किया।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    Umeed Foundation distributed Ramadan kit in Bichhiya
    Rewa

    उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया में बांटी रमजान किट

    सब मिलकर खुशी खुशी मनाएं ईद का त्यौहार, उम्मीद फाउंडेशन ने बिछिया...

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज
    Rewa

    रीवा की 22 मस्जिदों में होगी ईद उल फितर की नमाज

    जाने कब कहां किसी मस्जिद में होगी नमाज रमजान के महीने के...

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार
    (रीवा समाचार)Madhya-Pradesh

    रीवा में हूटरबाजी का हंगामा: नेताजी के आगे प्रशासन लाचार!

    रीवा: जिले में हूटर बजाने की मनमानी रुकने का नाम नहीं ले...

    Congress submitted a memorandum to Bajrang Bali
    (रीवा समाचार)Rewa

    Rewa Today : कांग्रेस ने सौंपा बजरंग बली को ज्ञापन

    संजय गांधी अस्पताल की अव्यवस्थाओं के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, बजरंग बली...