Rewa Today Desk : रीवा मे किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए जिले भर में गोदाम स्तर पर बनाए गए निर्धारित खरीदी केन्द्रों में एक दिसम्बर से धान का उपार्जन किया जा रहा है। धान का उपार्जन सहकारी समितियों द्वारा किया जा रहा है। जिले में अब तक 200 किसानों से 14 हजार 310.60 कुटल धान का उपार्जन किया गया है। इसके लिए किसानों को तीन करोड़ 12 लाख 40 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। किसानों को शीघ्र ही उनके बैंक खाते में राशि का भुगतान किया जाएगा।
अब तक 6152 किसानों ने उपार्जन के लिए स्लॉट बुक किए हैं। उपार्जित धान खरीदी केन्द्रों से मिलिंग के लिए मिलर्स को दी जा रही है। इसके लिए सभी खरीदी केन्द्रों से निकटवर्ती धान मिलों की मैपिंग की गई है। अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि अब तक सेवा सहकारी समिति बदवार में 739 Ïक्वटल, गुढ़ में 107 कुटल, सितलहा में 456 कुंटल, गंगेव में 1508 कुंटल, सेमरिया में 359 कुंटल, कुम्हरा में 56 कुंटल, विपणन समिति सेमरिया में 932 कुंटल, विपणन सहकारी समिति कंजी में 4053 कुंटल, बीड़ा में 344 कुंटल, सहकारी समिति खैरा में 2108 कुंटल, सहकारी समिति हर्दीशंकर में 1059 कुंटल, मड़वा में 1390 कुंटल, बहुरीबांध में 22 कुंटल, सगरा में 132 कुंटल तथा गौरी में 1040 कुंटल धान की खरीद हुई है।
Leave a comment