Rewa Today Desk : लोकसभा निर्वाचन में रीवा संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 26 अप्रैल को कराया
जाएगा। मतदान दिवस में निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए मतदान प्रतिशत एप से मतदान के संबंध में सूचनाएं
प्राप्त होंगी। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रेयस गोखले ने बताया कि मतदान दिवस के एक दिन पूर्व
सभी पीठासीन अधिकारी इस एप को अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड करेंगे। इसमें अपने फोन नम्बर का
पंजीयन कराकर ओटीपी के माध्यम से मतदान केन्द्र के संबंध में जानकारी दर्ज करेंगे। मतदान सामग्री लेकर जब
दल रवाना होगा तो एप के माध्यम से ही प्रस्थान की रिपोर्ट देगा। निर्धारित मतदान केन्द्र में पहुंचने के बाद
पीठासीन अधिकारी एप में दल के गंतव्य में पहुंचने की जानकारी दर्ज करेंगे। मतदान दिवस में प्रात: 7 बजे के
बाद हर घण्टे इस एप में मतदान करने वाले पुरूष और महिला मतदाताओं की संख्या पीठासीन अधिकारी द्वारा
दर्ज की जाएगी। एप स्वयं ही मतदान का प्रतिशत बताएगा। इसमें पीठासीन अधिकारी को केवल कुल मतदान करने
वाले मतदाताओं की संख्या दर्ज करनी है। मतदान समाप्त होने के बाद इसकी सूचना भी एप के माध्यम से जिला
निर्वाचन कार्यालय को दी जाएगी। मतदान दल के मतदान केन्द्र से रवाना होने और इंजीनियरिंग कालेज में पहुंचने
की सूचना भी एप में दर्ज करनी होगी।

Leave a comment