Rewa Today Desk : जल निगम के प्रबंधक डॉ एनके पचौरी ने ग्रामीण
क्षेत्रों का भ्रमण किया तथा ग्रामवासियों से नल से जल मिलने की
जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्राम लोहदवार का भ्रमण कर ग्रामीणों से
नल-जल योजनाओं के संचालन के संबंध में जानकारी प्राप्त की। डी
पचौरी ने कहा कि नल-जल योजनाओं के संचालन से लोगों को पेयजल
की आपूर्ति हो रही है। जहाँ इनके संचालन में जो समस्याएं है उनको दूर
करने का प्रयास किया जा रहा है। पंचायतों के सरपंच तथा सचिवों से
नल-जल योजनाओं के बेहतर संचालन के संबंध में चर्चा की गई है तथा
आश्वस्त किया कि इसका लाम ग्रामीणों को मिलेगा। डो पचौरी नल-जल
योजना से लाभांवित कई घरों में भी पहुंचे और उनसे पेयजल के संबंध में
जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर सहायक अभियंता दीपक मिश्रा तथा
सहायकः प्रबंधक राजेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।
Leave a comment