Electric scooters: भारतीय ग्राहकों के बीच बीते दो-तीन सालों में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इस सेगमेंट में बजाज, हीरो, टीवीएस और ओला जैसी दिग्गज कंपनियों के स्कूटर को ग्राहक खूब पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी निकट भविष्य में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, आने वाले दिनों में भारतीय सड़कों पर कई नए इलेक्ट्रिक स्कूटर की एंट्री होने वाली है।
न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, अपकमिंग भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कई नए मॉडल की एंट्री हो सकती है। आइए जानते हैं ऐसे ही 3 अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के संभावित फीचर्स के बारे में विस्तार से।
TVS Jupiter EV
टीवीएस आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में एक नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर टीवीएस जूपिटर EV होगा जो अगले 6 महीने में डॉमेस्टिक मार्केट में एंट्री करेगी। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग टीवीएस जूपिटर EV सिंगल चार्ज पर ग्राहकों को 70 से 80 किलोमीटर के आसपास की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है। जबकि इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1 लाख रुपये से कम हो सकती है।
Suzuki Burgman EV
दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी सुजुकी भारतीय मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्कूटर बर्गमेन EV को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है की अपकमिंग सुजुकी बर्गमेन EV भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में डेब्यू कर सकती है। बता दें कि अपकमिंग सुजुकी बर्गमेन EV को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। हालांकि, स्कूटर के ड्राइविंग रेंज के बारे में अब तक ज्यादा खुलासा नहीं हुआ है।
Honda Activa EV
दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा ने हाल में ही अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के इंडिया में एंट्री का ऐलान किया है। बता दें कि कंपनी की अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर होंडा एक्टिवा EV होगा जो भारतीय मार्केट में अगले साल यानी 2025 के मार्च महीने तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि अपकमिंग होंडा एक्टिवा EV जनवरी महीने में दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में ग्लोबली डेब्यु कर सकती है। अगर ड्राइविंग रेंज की बात करें तो अपकमिंग होंडा एक्टिवा EV सिंगल चार्ज पर 100 किलोमीटर से ज्यादा रेंज ऑफर कर सकती।
Leave a comment