Rewa News District residents are upset with the strange order of BJP MLA, MLA is making headlines on social media VIDEO
Rewa News: मध्य प्रदेश के रीवा संभाग के मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल एक बार फिर चर्चा में हैं, इस बार वो अपने अनोखे आदेश की वजह से सुर्खियों में हैं। विधायक ने शिकायत लेकर आए युवक को ऐसी सजा दी कि उसका खामियाजा पूरे गांव को भुगतना पड़ा,अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उस युवक ने ऐसा क्या किया जिससे गांव वालों की परेशानी बढ़ गई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने को लेकर एक युवक विधायक के पास पहुंचा और उसने ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत की मामले की शिकायत करते हुए वो गुटखा-तंबाकू चबा रहा था, वो विधायक के सामने ही जोर-जोर से गुटखा खा रहा था।
युवक को गुटखा खाते देख विधायक प्रदीप पटेल भड़क गए और उन्होंने युवक को ट्रांसफार्मर लगाने की जगह गुटखा छोड़ने का आदेश दे दिया,बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल के जनता दरबार की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में विधायक कहते नजर आ रहे हैं कि मैं सबके लिए काम करता हूं, लेकिन नशा, शराब, गांजा, कोरेक्स खाने वालों की बात नहीं सुनता… बिजली का ट्रांसफार्मर तभी लगेगा जब यह युवक गुटखा खाना बंद कर देगा, गांवइतना ही नहीं।
गुस्साए विधायक पटेल ने युवक की मां को बुलाकर पूछा, तुम्हारा बेटा कब से गुटखा खा रहा है? मना क्यों नहीं करती?… विधायक की बात सुनकर मां ने जवाब दिया, आप बड़े हैं साहब, खुद को समझाओ… आप खुद गुटखा खाने से मना करते हैं।
Leave a comment