पूर्व नेता प्रतिपक्ष की छुटी ट्रेन रीवा सतना मैहर में नहीं कटनी में मिली ट्रेन वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे
गुढ़ में आयोजित किया गया था राष्ट्रीय स्तर का मुशायरा इस मुशायरे के मुख्य अतिथि थे पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल उनको शुक्रवार को भोपाल जाना था शाम का कार्यक्रम था मुख्य अतिथि थे मंच पर बड़े-बड़े शहर मौजूद उनके सम्मान में थोड़ी देरी हो गई यह तय हो गया अब रीवा से ट्रेन नहीं मिलेगी तब पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मंच से सभी से क्षमा मांगी और कहा शायद कटनी से ट्रेन मिल जाए आप लोग मुझे इजाजत दीजिए राज सभा सांसद राजमणि पटेल जी आपके बीच में मौजूद हैं यह पूरे वक्त तक आपके साथ रहेंगे उन्होंने एक छोटी सी जगह पर इतने बड़े बड़े शायरों की उपस्थिति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के आयोजक जीतेंद्र मिश्रा को बधाई दी पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने याद दिलाया यह कार्यक्रम पहले 19 अप्रैल को होना था उसी दिन मेरे यहां चुरहट में भी मेडिकल कैंप था लेकिन आंधी-पानी ओलेने दोनों कार्यक्रमों में खलल डाला था जिसकी वजह से आज यह कार्यक्रम हो रहा है मैं यहां उपस्थित तमाम लोगों को कार्यक्रम के आयोजक जीते मिश्रा सहित देश भर से आए शायरों को बधाई देता हूं कार्यक्रम की सफलता की शुभकामनाएं देता हूं गुढ़ में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने किया कविसम्मेलन में शिरकत
बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया कविसम्मलेन का आनंद
गुढ़ नगर के कष्टहरनाथ प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा में बड़ी संख्या में उमड़ा लोगों का हुजूम
राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने बांधा कवि सम्मेलन में समा,श्रोताओं ने खूब उठाया कविसम्मेलन का लुत्फ़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय सिंह राहुल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का गुढ़ की धरती पर कांग्रेसियों द्वारा किया गया।
जोरदार स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल द्वारा की गयी, गुढ़ महोत्सव एवं सम्मान समारोह तथा अखिल भारतीय कवि सम्मलेन व मुशायरा के इस अवसर पर गुढ़ में दिखा कांग्रेसी नेताओं का गुढ़
गुढ़ में ऐतिहासिक ढंग से आयोजित किया गया गुढ़ महोत्सव एवं सम्मान समारोह साथ ही अखिल भारतीय कविसम्मेलन व मुशायरा
राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने किया कविसम्मेलन में शिरकत
बड़ी संख्या में लोगों ने उठाया कविसम्मलेन का आनंद
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल रहे कार्यक्रम के मुख्यअतिथि
वरिष्ठ समाज सेवी युवा कांग्रेसी नेता जितेंद्र मिश्रा रहे कार्यक्रम के आयोजक
गुढ़ नगर के कष्टहरनाथ प्रांगण में आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा में बड़ी संख्या में उमड़ा लोगों का हुजूम
राष्ट्रीय स्तर के कवियों ने बांधा कवि सम्मेलन में समा,श्रोताओं ने खूब उठाया कविसम्मेलन का लुत्फ़ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे पूर्व नेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय सिंह राहुल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का गुढ़ की धरती पर कांग्रेसियों द्वारा किया गया।
जोरदार स्वागत अभिनन्दन कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य सभा सांसद राजमणि पटेल द्वारा की गयी, गुढ़ महोत्सव एवं सम्मान समारोह तथा अखिल भारतीय कवि सम्मलेन व मुशायरा के इस अवसर पर गुढ़ में दिखा कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा जिसमें जिले भर से कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी की शिरकत इनमें पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा,गुरमीत सिंह मंगू, बृजभूषण शुक्ला, कविता पाण्डेय, शिव प्रसाद प्रधान,सत्यनारायण चतुर्वेदी,सहित कई नेता रहे शामिल, कार्यक्रम में पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी की उपस्थिति भी रही महत्वपूर्ण,
गरिमामयी ढंग से आयोजित इस कवि सम्मेलन व मुशायरा में रीवा व रायपुर जनपद के कई सरपंचो का भी किया गया सम्मान,
कवि सम्मेलन व मुशायरा के आकर्षण का केन्द्र रहे राष्ट्रीय स्तर के कवि मंजर भोपाली व शबीना अदीव द्वारा अपनी कविताओं व गजलों से महफिल में बांधा गया समा, साथ ही बृजेश सरल, रामलखन सिंह महगना द्वारा भी अपनी बघेली कविताओं से लूटी गयी बाहबाही,इतना ही नहीं प्रसिद्ध कवि राजकरण जी राज व रामनरेश तिवारी (निष्ठुर )द्वारा भी अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का किया भरपूर मनोरंजन, रात में कई घंटे तक चले इस कवि सम्मेलन का लंबे अरसे बाद गुढ़ व आस -पास की जनता ने कवि सम्मेलन का उठाया भरपूर लुत्फ़ व गुढ़ की धरती पर अखिल भारतीय स्तर का कवि सम्मेलन व मुशायरा आयोजित करने पर जनता जनार्दन ने युवा नेता जितेन्द्र मिश्रा को दिया धन्यवाद,
कार्यक्रम के दौरान दिये गए अपने उद्बोधन में युवा कांग्रेसी नेता जितेन्द्र मिश्रा द्वारा कार्यक्रम के बैनर व पोस्टर फाड़कर आयोजन को असफल करने वाली ताकतों को आड़े हाथों लिया गया साथ ही गुढ़ क्षेत्र की जनता व उनकी समस्याओं के समाधान के लिये निस्वार्थ भाव से कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष करते रहने व हर समस्या में क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े रहने की बात कही गयी।
कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा की अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल द्वारा उद्बोधन देते हुए कहा गया कि हम सबको इंसानियत को बचाने के लिये मिलकर काम करने की जरुरत है, इंसानियत बच जाएगी तो देश भी बच जायेगा |
कार्यक्रम के अंत में आये हुए समस्त कवियों व शायरों का सम्मान साल भेंट कर आयोजक जितेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया, गुढ़ की पवित्र धरती पर आयोजित इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन व मुशायरा का संचालन दिनेश उपाध्याय द्वारा किया गया
वरिष्ठ समाज सेवी विश्वेशर प्रसाद मिश्रा, डॉ ओमप्रकाश मिश्रा, महिला नेत्री अर्चना त्रिपाठी,ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र उपाध्याय, वरिष्ठ समाजसेवी गोबर्धन प्यासी, गुढ़ मंडलम अध्यक्ष प्रदीप त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य लालमणि त्रिपाठी, शंकर गुप्ता टीकर, रमेश तिवारी,रामनरेश तिवारी, राजकुमार मिश्रा, चन्द्रमोल उपाध्याय, अनिल त्रिपाठी,मो यूनुस खान, अमीन खान, हारून खान,अधिवक्ता दिलीप मिश्रा, सर्वेश उपाध्याय,पत्रकार इसराइल खान, पत्रकार इंद्रभान उपाध्याय, रहीश अग्निहोत्री,अजय सिंह, विकास तिवारी,आलोक प्यासी, इंतियाज खान (हीरामन ),बृजेश गुप्ता,शिक्षक राघुवेंद्र, सुभाष मिश्रा सहित कई गणमान्य जन शामिल रहे जैसे पूर्व विधायक सुखेन्द्र सिंह बन्ना, पूर्व विधायक व जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा,गुरमीत सिंह मंगू, बृजभूषण शुक्ला, कविता पाण्डेय, शिव प्रसाद पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी की उपस्थिति रही महत्वपूर्ण,
गरिमामयी ढंग से आयोजित इस कवि सम्मेलन व मुशायरा में रीवा व रायपुर जनपद के कई सरपंचो का भी किया गया सम्मान,
कवि सम्मेलन व मुशायरा के आकर्षण का केन्द्र रहे राष्ट्रीय स्तर के कवि मंजर भोपाली व शबीना अदीव द्वारा अपनी कविताओं व गजलों से महफिल में बांधा गया समा, साथ ही बृजेश सरल, रामलखन सिंह महगना द्वारा भी अपनी बघेली कविताओं से लूटी गयी बाहबाही,इतना ही नहीं प्रसिद्ध कवि राजकरण जी राज व रामनरेश तिवारी (निष्ठुर )द्वारा भी अपनी कविताओं के माध्यम से श्रोताओं का किया भरपूर मनोरंजन, रात में कई घंटे तक चले इस कवि सम्मेलन का लंबे अरसे बाद गुढ़ व आस -पास की जनता ने कवि सम्मेलन का उठाया भरपूर लुत्फ़ उठाया कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व मुशायरा की अध्यक्षता कर रहे राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल द्वारा उद्बोधन देते हुए कहा गया कि हम सबको इंसानियत को बचाने के लिये मिलकर काम करने की जरुरत है, इंसानियत बच जाएगी तो देश भी बच जायेगा |
कार्यक्रम के अंत में आये हुए समस्त कवियों व शायरों का सम्मान साल भेंट कर आयोजक जितेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया, सम्मान गुढ़ की पवित्र धरती पर आयोजित इस ऐतिहासिक कवि सम्मेलन व मुशायरा का संचालन दिनेश उपाध्याय द्वारा किया गया
You will be surprised to know the reason behind the missing train of former Leader of Opposition, not in Rewa, Satna, Maihar but in Katni.
National level Mushaira was organized in Gudh. Chief guest of this Mushaira was former Leader of Opposition Ajay Singh Rahul. He had to go to Bhopal on Friday. The evening program was the chief guest. Big cities were present on the stage. There was a slight delay in his honor. It was decided that now the train will not be available from Rewa, then former Leader of Opposition Ajay Singh Rahul apologized to everyone from the stage and said that maybe a train can be found from Katni, you people allow me Raj Sabha MP Rajmani Patel ji is present in your midst this whole time Expressing happiness over the presence of so many great poets in a small place, he congratulated the organizer of the program, Jitendra Mishra. The former leader of the opposition reminded that this program was earlier to be held on April 19. There was a medical camp, but both the programs were disturbed by storm and rain, due to which this program is being held today. I congratulate all the people present here, along with the organizer of the program, Jite Mishra, the poets from all over the country, and wish the program a success. National level poets participated in the poetry conference organized in Hoon Gurh
A large number of people enjoyed the Kavi Sammelan
A large number of people gathered in the All India Kavi Sammelan and Mushaira organized in Kashtaharnath courtyard of Gurh Nagar.
National level poets participated in Kavi Sammelan, the audience enjoyed the Kavi Sammelan. Former leader of opposition and senior Congress leader Ajay Singh Rahul, who was the chief guest of the program, former leader of opposition Ajay Singh Rahul was done by Congressmen on the land of Gudh.
Vigorous welcome greeting program was presided over by Rajya Sabha MP Rajmani Patel, on the occasion of Gurh Mahotsav and Samman ceremony and All India Kavi Sammelan and Mushaira, congress leaders were seen in Gurh
Gudh Mahotsav and felicitation ceremony organized in Gudh in a historic manner as well as All India Poetry Conference and Mushaira
National level poets participated in Kavi Sammelan
A large number of people enjoyed the Kavi Sammelan
Senior Congress leader and former leader of opposition Ajay Singh Rahul was the chief guest of the program.
Senior social worker youth Congress leader Jitendra Mishra was the organizer of the program
A large number of people gathered in the All India Kavi Sammelan and Mushaira organized in Kashtaharnath courtyard of Gurh Nagar.
National level poets participated in Kavi Sammelan, the audience enjoyed the Kavi Sammelan. Former leader of opposition and senior Congress leader Ajay Singh Rahul, who was the chief guest of the program, former leader of opposition Ajay Singh Rahul was done by Congressmen on the land of Gudh.
The program was presided over by Rajya Sabha MP Rajmani Patel, a gathering of Congress leaders was seen in Gudh on the occasion of Gudh Festival and Samman Sammelan and All India Poet Conference and Mushaira, in which many senior Congress leaders from across the district also participated. In these, former MLA Sukhendra Singh Banna, former MLA and District Panchayat President Abhay Mishra, Gurmeet Singh Mangu, Brij Bhushan Shukla, Kavita Pandey, Shiv Prasad Pradhan, Satyanarayan Chaturvedi, including many leaders were included, the presence of former MLA Laxman Tiwari was also important in the program. ,
Many sarpanches of Rewa and Raipur districts were also honored in this poet’s conference and mushaira organized in a dignified manner.
National level poets Manjar Bhopali and Shabina Adiv, who were the center of attraction of Kavi Sammelan and Mushaira, tied the gathering with their poems and ghazals, as well as Brijesh Saral, Ramlakhan Singh Mahgana also looted their Bagheli poems, that much Famous poets Rajkaran Ji Raj and Ramnaresh Tiwari (Nishthur) also entertained the audience through their poems, after a long time this Kavi Sammelan lasted for many hours in the night, Gudh and the surrounding people took up the Kavi Sammelan. Janata Janardan thanked young leader Jitendra Mishra for organizing All India level Kavi Sammelan and Mushaira on the land of Gudh with great enjoyment and enthusiasm.
In his address given during the program, Youth Congress leader Jitendra Mishra took a dig at the forces that made the event unsuccessful by tearing the banners and posters of the program, as well as selflessly shoulder to shoulder to solve the problems of the people of Gudh area. It was said to keep fighting together and stand with the people of the area in every problem.
At the end of the programme, Rajya Sabha MP Rajmani Patel, who was presiding over the All India Poet Conference and Mushaira, said that we all need to work together to save humanity, if humanity is saved then the country will also be saved.
All the poets and poets who came at the end of the program were felicitated by the organizer Jitendra Mishra, this historical poet conference and Mushaira organized on the holy land of Gurh was conducted by Dinesh Upadhyay.
Senior Social Worker Vishweshar Prasad Mishra, Dr. Omprakash Mishra, Female Leader Archana Tripathi, Block President Mahendra Upadhyay, Senior Social Worker Gobardhan Pyasi, Gudh Mandalam President Pradeep Tripathi, District Panchayat Member Lalmani Tripathi, Shankar Gupta Tikar, Ramesh Tiwari, Ramnaresh Tiwari, Rajkumar Mishra , Chandramol Upadhyay, Anil Tripathi, Mohd Yunus Khan, A Many dignitaries including Meen Khan, Haroon Khan, Advocate Dilip Mishra, Sarvesh Upadhyay, Journalist Israel Khan, Journalist Indrabhan Upadhyay, Rahish Agnihotri, Ajay Singh, Vikas Tiwari, Alok Pyasi, Intiyaz Khan (Hiraman), Brijesh Gupta, Teacher Raghuvendra, Subhash Mishra People were involved like former MLA Sukhendra Singh Banna, former MLA and District Panchayat President Abhay Mishra, Gurmeet Singh Mangu, Brij Bhushan Shukla, Kavita Pandey, Shiv Prasad, former MLA Laxman Tiwari’s presence was important,
Many sarpanches of Rewa and Raipur districts were also honored in this poet’s conference and mushaira organized in a dignified manner.
National level poets Manjar Bhopali and Shabina Adiv, who were the center of attraction of Kavi Sammelan and Mushaira, tied the gathering with their poems and ghazals, as well as Brijesh Saral, Ramlakhan Singh Mahgana also looted their Bagheli poems, that much Famous poets Rajkaran Ji Raj and Ramnaresh Tiwari (Nishthur) also entertained the audience through their poems, after a long time this Kavi Sammelan lasted for many hours in the night, Gudh and the surrounding people took up the Kavi Sammelan. Enjoyed a lot At the end of the program, Rajya Sabha MP Rajmani Patel, presiding over the All India Poet Conference and Mushaira, said that we all need to work together to save humanity, if humanity is saved then the country will also be saved. |
All the poets and poets who came at the end of the program were felicitated by the organizer Jitendra Mishra, this historical poet conference and mushaira organized on the holy land of Gurh was conducted by Dinesh Upadhyay.
Leave a comment