गरीबों ने ताकत को हरा दिया राहुल गांधी
नफरत के बाजार में हमने मोहब्बत की दुकान खोली हम गरीबों के मुद्दे पर चुनाव लड़े गरीबों की शक्ति ने बीजेपी के पूंजीपति मित्रों की ताकत को हरा दिया पहली कैबिनेट में पांचों वादों को पूरा करेंगे हम गरीबों के मुद्दे पर चुनाव लड़े और कामयाब रहे कर्नाटक चुनाव में कांग्रेश के बहुमत आने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटका में जीत के बाद काफी उत्साहित नजर आए राहुल गांधी वही कांग्रेस पार्टी को काफी लंबे अर्से बाद इस तरीके की जीत मिली है ऐसे में उनका यह उत्साह जायज भी है कर्नाटका में सरकार बनाने के लिए जादुई आंकड़ा 112 का था कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटों के लिए चुनाव हो रहे थे कांग्रेस ने इस जादुई आंकड़े को आसानी से पार कर लिया हालांकि चुनावी सर्वे करने वाले तमाम विश्लेषकों ने कर्नाटका में भारतीय जनता पार्टी की हार और कांग्रेस पार्टी की जीत के दावे पहले कर दिए थे लेकिन किसी को भी कांग्रेश के इस तरीके के जीतने की उम्मीद नहीं थी
आज सुबह से ही परिणाम आने शुरू हुए कांग्रेस पार्टी लगातार बहुत बनाते नजर आई और यह बढ़त अंत तक कामयाब रही जब तक परिणाम नहीं आ गए कांग्रेस के नेता पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसे गरीबों की जीत बताया उन्होंने कहा हमने नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल दी है इस चुनाव में सबसे बड़ा झटका जनता दल एस को लगा है जनता दल एस के नेता यह मानकर चल रहे थे किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलेगा ऐसे में हम किंगमेकर की भूमिका में रहेंगे लेकिन उनके तमाम मंसूबों पर कर्नाटका की जनता ने पानी फेर दिया कर्नाटका प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने कहा यह अखंड कर्नाटक की जीत है मुख्यमंत्री कौन होगा पार्टी तय करेगी कांग्रेस नेता प्रियंका वाड्रा साफ तौर से कहती हैं यह देश को जोड़ने वाले राजनीति की जीत है जय कर्नाटक जय कांग्रेस कांग्रेश पूरी लगन से गारंटी को लागू करने का काम करेगी वहीं भारतीय जनता पार्टी के कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदुरप्पा कहते हैं हार जीत हमारे लिए नई नहीं हम अपनी हार पर विचार करेंगे मंथन करेंगे फिलहाल जयराम रमेश का बयान काफी मायने रखता है जिस पर उन्होंने कहा कर्नाटका की जीत ने कांग्रेश के लिए संजीवनी का काम किया कर्नाटका में भारत जोड़े जात्रा का असर दिखा अब सबकी नजर कर्नाटका में सरकार बनने के बाद कैबिनेट की बैठक पर टिकी होगी जैसा कि राहुल गांधी कह रहे थे हम अपनी पहली बैठक में पांचों वादे पूरे करेंगे
The poor defeated the power Rahul Gandhi
We opened the shop of love in the market of hatred We fought the election on the issue of the poor Contested the elections and was successful. Talking to reporters after Congress got majority in Karnataka elections, Congress leader Rahul Gandhi looked very excited after the victory in Karnataka. In such a situation, his enthusiasm is also justified. The magic figure to form the government in Karnataka was 112. Elections were being held for 224 seats in the Karnataka Legislative Assembly. The Congress easily crossed this magical figure. The defeat of the Bharatiya Janata Party and the victory of the Congress party were claimed earlier but no one expected the Congress to win this way, the results started coming in from this morning itself, the Congress party was seen making a lot of progress and this lead is not going to end.
It was successful till the results came Congress leader former president Rahul Gandhi called it the victory of the poor He said that we have opened the shop of love in the market of hatred Janata Dal S has suffered the biggest blow in this election The leaders of Karnataka were assuming that no party would get majority, in such a situation, we will play the role of kingmaker, but the people of Karnataka defeated all their plans. The party will decide Congress leader Priyanka Vadra clearly says that this is the victory of the politics that unites the country Jai Karnataka Jai Congress Congress will work diligently to implement the guarantee while Bharatiya Janata Party’s Karnataka Chief Minister Yeddyurappa says defeat is our victory It is not new, we will consider our defeat, we will brainstorm. At present, the statement of Jairam Ramesh is very important, on which he said that the victory of Karnataka has worked as a lifeline for the Congress, the impact of Bharat Jode Jatra in Karnataka is visible, now everyone is eyeing the formation of government in Karnataka. After the cabinet meeting, as Rahul Gandhi was saying, we will fulfill all the five promises in our first meeting.
Leave a comment