Rewa News: Big action by Rewa Collector Pratibha Pal, ban on salary withdrawal of SDM of 5 tehsils, know why
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जिले के पांच एसडीएम के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। यह कार्रवाई कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान की है, जिसमें त्योंथर, मनगवां, सिरमौर, सेमरिया और जवा के एसडीएम के वेतन आहरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
Rewa News: रीवा जिले में अवैध कालोनाइजरों नगर निगम लेगा एक्शन होगी FIR, बिना अनुमति हो रही है प्लाटिंग
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने टीएल बैठक में समाधान ऑनलाइन, सीएम हेल्पलाइन, जनसुनवाई सहित विभिन्न मंचों में प्राप्त शिकायतों के निराकरण की विभागवार और अनुभागवार समीक्षा की। उन्होंने समाधान ऑनलाइन की राजस्व संबंधी शिकायतों के लंबित होने पर कड़ी नाराजगी जताई और त्योंथर, मनगवां, सिरमौर, सेमरिया और जवा के एसडीएम के वेतन आहरण पर आगामी आदेश तक रोक लगाने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी स्तर पर प्राप्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण कराएं और उन्हें पोर्टल में दर्ज कराएं तथा कोई भी विभाग सी और डी श्रेणी में न रहे। उन्होंने अक्टूबर माह की मांग आधारित शिकायतों का निराकरण करने तथा मुख्यमंत्री निवास एवं मुख्यमंत्री मॉनिटरिंग की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने कहा कि जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों की विभागवार समीक्षा भी की जाएगी, इसलिए विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्राप्त आवेदनों का निराकरण समय-सीमा में हो। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभागीय अधिकारी स्वयं टीएल में उपस्थित रहें तथा आवश्यक होने पर अनुमति लेकर ही प्रतिनिधि भेजें। उन्होंने विभिन्न विभागों के कार्यालयों में सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
Leave a comment