Rewa News Rewa’s divisional hospital exposed, suddenly it started raining from the roof, there was a stampede among the patients
Rewa News: रीवा संभागीय अस्पताल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, 30 नवंबर की दोपहर रीवा के संजय गांधी अस्पताल में उसे वक्त हड़कंप मच गया, जब सराय वार्ड की छत से जमकर बारिश होने लगी। जैसे ही छत से पानी टपकने लगा एक्स-रे करने आए मरीज के परिजन परेशान हो गए। जैसे ही इस बात की खबर अस्पताल प्रबंधन को दी गई अस्पताल प्रबंधन ने फौरन ही बारिश बंद करने के इंतजाम में जुट गए, और उसके ठीक करने में लगे हुए है।
Rewa News: कुर्सी की पेटी बांध लें,रीवा-भोपाल फ्लाइट ₹999 की इस दिन से होगी शुरुआत,इस ऐप से होगी बुकिंग
23 नवम्बर दोपहर का मामला
मिली जानकारी के अनुसार रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 14 साल से अधिक मरीज भर्ती रहते हैं इन मरीजों के अलावा यहां पर ओपीडी में भी भारी मात्रा में मरीज आते हैं यह एक संभागीय अस्पताल है रीवा संभाग के सभी मरीज यहां इलाज करने आते हैं। लेकिन इस अस्पताल की ऐसी हालत बेहद निराशाजनक है। इस अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिलती है। घटना दोपहर बाद की है, बारिश दोपहर के बाद हुई, जब यहां पर केवल अस्पताल में भर्ती मरीज ही मौजूद थे।
कैसे हुई बिन मौसम बरसात
रीवा के संभागीय अस्पताल संजय गांधी की अधीक्षक राहुल मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया X Ray डिपार्टमेंट में लगा हुआ एक डाक खराब हो गया था। जिसकी वजह से पानी वहीं पर भरने लगा था और दो जगह से टपकने लगा, जानकारी मिलते ही तत्काल ही टेक्नीशियन का इंतजाम किया गया टेक्नीशियन ने बताया अंदर कचरा इकट्ठा हो गया है, इसे निकालना पड़ेगा और उसके बाद पूरी तरह से पानी गिरना बंद हो जाएगा।
ऐसी घटना हो चुकी है पहले
रीवा अस्पताल के अधीक्षक राहुल मिश्रा की माने तो, इस तरीके की समस्याएं अक्सर आती हैं। यह कोई नई बात नहीं है, जहां कहीं भी एसी लगा होता है, यह दिक्कत आती है और इसको समय रहते पूरी तरीके से ठीक कर लिया जाता है, हम भी इसको पूरी तरीके से ठीक कर लेंगे,और पानी गिरना थोड़ी देर में बंद हो जाएगा।
Rewa News: रीवा में प्रदर्शन कर रहे आउटसोर्स कर्मचारियों को उप मुख्यमंत्री ने फटकारा,हाथ जोड़कर मांगते हैं नौकरी करते हैं दादागिरी
Leave a comment