Thursday , 20 November 2025
    KV No1 Rewa
    Active News

    पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्र.1 रीवा में आयोजित हुई क्विज प्रतियोगिता

    Quiz competition organized in PM Shri Kendriya Vidyalaya No. 1 Rewa

    17 स्कूलों के 100 से ज्यादा बच्चों ने लिया भाग.

    Rewa Today Desk : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा 2025 के अन्तर्गत महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर 23 जनवरी 2025 को पराक्रम दिवस का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में 17 विद्यालयों के कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए स्वतंत्रता संग्राम पर आधारित भारत हैं हम सीरीज LED टीवी पर प्रदर्शित की गई एवं उसके पश्चात इसी सीरीज पर आधारित एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इसमें 25 प्रश्नों की श्रृखला को 40 मिनट में हल करने के लिए प्रश्नपत्र दिया गया, एवं पराक्रम दिवस के बारे में अपने विचार अभिव्यक्त करने का अवसर दिया गया.

    इन स्कूलों ने लिया भाग

    इस कार्यक्रम में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 रीवा, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 रीवा, जवाहर नवोदय विद्यालय सिरमौर रीवा, सैनिक स्कूल रीवा, सीएम राइज पी.के. स्कूल रीवा, शासकीय एस.के. कन्या उ. मा. वि. रीवा, मार्तंड क्रमांक 1 रीवा, मार्तंड क्रमांक 2 रीवा, शासकीय कन्या विद्यालय पाण्डेन टोला रीवा, पीएम श्री शा. उ. मा. वि. (बालक) बैकुंठपुर रीवा, पीएम श्री शासकीय उ. मा. वि.मझगवां, पीएम श्री शासकीय उ.मा.वि.गढ़, स्व. श्री बृजराज सिंह शा. उ. मा. मनिकवार रीवा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोडहर रीवा, सीबीएसई बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय सेंट्रल अकेडमी रीवा, दिल्ली पब्लिक स्कूल रीवा, राजहंस स्कूल रीवा आदि विद्यालयों के 100 विद्यार्थियों ने भागीदारी की एवं इन विद्यालयों से पधारे 20 अनुरक्षक शिक्षकों की उपस्थिति रही.

    इन्हें मिला इनाम

    इस प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों के ज्ञान, उत्साह और टीम भावना को प्रदर्शित करने का एक अद्भुत अवसर प्रदान किया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सेंट्रल अकेडमी रीवा के ध्रुव पटेल, द्वितीय स्थान मार्तंड क्रमांक 1 रीवा की आयुषी शर्मा एवं तृतीय स्थान मार्तंड क्रमांक 1 रीवा के ही उत्कृष्ण ने प्राप्त किया विजेताओं को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय खरे महाप्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय यूनियन बैंक ऑफ़ इण्डिया रीवा द्वारा पुरस्कृत किया गया . प्रधानमंत्री के कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा का उद्देश्य विद्यार्थियों को परीक्षा के तनाव से मुक्त रखना एवं परीक्षा को एक उत्सव की तरह लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना है. इस वर्ष परीक्षा पे चर्चा का अष्टम संस्करण आयोजित हो रहा है. इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती महालक्ष्मी ने नेताजी के आदर्शों एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर बोलते हुए बच्चों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करने एवं परीक्षा में तनाव मुक्त रहने लिए प्रेरित किया. विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती महालक्ष्मी एवं उप-प्राचार्य श्री अंकुर तिवारी के निर्देशन एवं नेतृत्व में विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों ने कार्यक्रम को शानदार तरीके से सम्पन्न करने में अपना-अपना योगदान दिया.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    आज का राशिफल – 26 अक्टूबर 2025
    Active News

    आज का राशिफल – 26 अक्टूबर 2025

    मेष राशि आज आपके लिए नवीन अवसर सामने आ सकते हैं। कार्यक्षेत्र...

    Active NewsIndia

    छेड़खानी के आरोप में पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पार्टी से निष्कासित

    Rewa Today Desk : सतना, मध्य प्रदेश — भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)...