एटीएम (ATM) बदलकर ठगी करने वाले गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार उनके पास से 27 एटीएम हुए बरामद सामान थाना पुलिस की कार्रवाई
पुलिस कंट्रोल रूम में एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने किया खुलासा रीवा पुलिस की एक बडी सफलता मानी जा सकती है जब उसने एटीएम (ATM) बदलकर बैंक खाते से पैसे निकाल लेने वाले ठग गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है साथ ही पुलिस ने जब उनके पास की तलाशी ली तो उनके पास से 27 नग एटीएम जो अलग अलग बैंको के थे उन्हे भी बरामद किया है ।
पकड़े गए दो अपराधियों में से एक सीधी जिले में इसके पूर्व भी एटीएम के ही मामले में गिरफ्तार हो चुका है और जेल जा चुका है एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने जानकारी देते हुए बताया समान थाना पुलिस को सुचना मिली थी की समान तिराहे पर दो संदेहास्पद व्यक्ति खड़े है जिनके पास कई एटीएम (ATM)है सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हे पकड़ा जिन्होंने अपना नाम दिनेश शाहू , हरिओम शुक्ला बताया जिनकी तलाशी लेने पर दोनो की जेब से कुल 27 नग एटीएम (ATM) जब्त किए | पुलिस ने बताया की अलग अलग बैंको के एटीएम (ATM) कार्ड से वो एटीएम (ATM) बूथ में लोगो को ठगी का शिकार बनाते थे | लोगो को मदद के नाम पर उनके एटीएम (ATM) बदल कर ठगी को अंजाम देते थे,,, पुलिस आरोपियों से पुछतांछ कर रही है जिसके बाद अन्य खुलासे भी हो सकते है।
Leave a comment