साक्षी विनेश जैसे पहलवान जाएंगे जेल सजा होगी 1 महीने से लेकर 5 साल तक
जी हां जंतर मंतर में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे पहलवान अब जेल जा सकते हैं उन्हें सजा हो सकती है यह हम नहीं कह रहे यह कह रही है दिल्ली पुलिस जिसने आईपीसी की जिन धाराओं पर इन पहलवानों पर मुकदमा दर्ज किया है उसमें कुछ इसी तरीके का प्रावधान है हम आपको बताते हैं दिल्ली पुलिस ने 28 मई को पहलवानों को गिरफ्तार किया पहलवान जब शांतिपूर्ण मार्च की तैयारी कर रहे थे जंतर मंतर पर जिस जगह पर पहलवान बैठे थे उस जगह पर उनका तंबू उखाड़ दिया पहलवानों के हाथ पर जो तिरंगा था वह भी नीचे गिरा क्यों गिरा यह भी एक बड़ा सवाल है फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पहलवानों पर धारा 188 धारा 186 धारा 147 धारा 149 धारा 332 धारा 335 के तहत मामला दर्ज किया है पहलवानों पर कानूनी एक्सपर्ट मानते हैं धारा 188 सरकारी आदेश का उल्लंघन करने का दोषी पाए जाने पर 1 महीने की जेल या ₹200 जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है धारा 186 में सरकारी कर्मचारी के काम में बाधा डालने पर 3 महीने की जेल ₹500 जुर्माना या दोनों की सजा धारा 147 में अगर कोई व्यक्ति बलवा का दोषी पाया जाता है
तो उसे 2 साल की सजा या जुर्माना हो सकता है धारा 149 बलवा के दौरान जितने लोग भी शामिल थे सब एक समान अपराधी होंगे सभी पर एक समान मामला दर्ज होगा फिर चाहे उन्होंने कोई अपराध किया हो या नहीं धारा 332 सरकारी सेवक के काम में डराने धमकाने का दोषी पाए जाने पर 3 साल तक की जेल या जुर्माना या दोनों को सजा हो सकती है धारा 353 किसी सरकारी सेवक को डराने धमकाने के मकसद से जानबूझकर हमला करने के दोषी पाए जाने पर 2 साल की सजा या जुर्माना या दोनों की सजा हो सकती है यही नहीं दिल्ली पुलिस ने पहलवानों पर प्रीवेंशन आफ डैमेज टू प्रॉपर्टी एक्ट की धारा तीन के तहत भी मामला दर्ज किया है अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का दोषी पाया जाता है तो उसे 5 साल की सजा और जुर्माने की सजा होगी वहीं दूसरी ओर विनेश फोगाट का एक ट्वीट भी चर्चाओं में है जिस पर उन्होंने कहा ब्रजभूषण शरण सिंह पर एफ आई आर दर्ज करने में पुलिस को 7 दिन का वक्त लग गया लेकिन शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे लोगों पर केस दर्ज करने में 7 घंटे भी नहीं लगाए गए प्रदर्शनकारियों पर ना तो किसी तरह का बल का इस्तेमाल किया ना ही लाठीचार्ज किया यह कहना है दिल्ली पुलिस का लेकिन पहलवानों का कहना है पुलिस पहलवानों के साथ पहलवानी कर रही थी दिल्ली पुलिस में बजरंग पुनिया विनेश फोगाट साक्षी मलिक पर मामला दर्ज किया है यह वही नाम है जिनके साथ फोटो सेल्फी के लिए लोग तरसते हैं जब इनको ही न्याय नहीं मिल रहा तो आम आदमी को क्या न्याय मिलेगा आम आदमी कुछ इसी तरीके की बात करता नजर आ रहा है बीते दिन पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महिलाओं की महापंचायत का ऐलान किया था उसी दौरान पुलिस ने उन्हें रोका और हिरासत में ले लिया पुलिस का कहना है उसने 700 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया जंतर मंतर पर 109 प्रदर्शनकारी हिरासत में लिए गए थे जिनमें यह तीन पहलवान भी शामिल थे हालांकि देर शाम को रविवार को ही प्रदर्शनकारियों को छोड़ दिया गया जिस तरीके से पहलवानों की गिरफ्तारी में पुलिस ने तेजी दिखाई अगर वही तेजी बृजभूषण शरण सिंह पर दिखा देती जिसके खिलाफ पास्को एक्ट में भी मामला दर्ज किया गया है तो देश की शान इन पहलवानों को जंतर मंतर पर बैठना नहीं पड़ता आज यह लोग अपने अखाड़े में प्रैक्टिस कर रहे होते निकट भविष्य में पूरी दुनिया में तिरंगा फहराने की कोशिश करने के लिए
Wrestlers like Sakshi Vinesh will go to jail, the punishment will be from 1 month to 5 years
Yes, the wrestlers sitting on dharna against Brij Bhushan Sharan Singh in Jantar Mantar can now go to jail, they can be punished, we are not saying this, Delhi Police is saying this The sections of the IPC on which these wrestlers have been booked have a similar provision, we tell you that the Delhi Police arrested the wrestlers on May 28, when the wrestlers were preparing for a peaceful march at Jantar Mantar, the place where the wrestlers Their tent was uprooted at the place where they were sitting, the tricolor which was on the hands of the wrestlers also fell down, why it fell is also a big question. At present, the Delhi Police has registered a case against the wrestlers under Section 188, Section 186, Section 147, Section 149, Section 332, Section 335 Legal experts on wrestlers believe Section 188 is punishable with 1 month jail or ₹ 200 fine or both if found guilty of violating government order Section 186 3 months jail for obstructing government servant Punishment of ₹ 500 fine or both In Section 147, if a person is found guilty of mutiny, he can be sentenced to 2 years or fine. Section 149 All the people involved during the mutiny will be equal criminals, same case on all Section 332: Intimidation in the work of a public servant shall be punishable with imprisonment of either description for a term which may extend to three years, or with fine, or with both. Section 353: With intent to intimidate a public servant Those found guilty of willful assault can be punished with imprisonment of up to 2 years or fine or both.
Not only this, the Delhi Police has also booked the wrestlers under section 3 of the Prevention of Damage to Property Act if a person damages public property. If found guilty of causing harm, he will be punished with 5 years of imprisonment and fine, on the other hand, a tweet by Vinesh Phogat is also in discussions, on which he said that the police will have 7 days to register an FIR against Brajbhushan Sharan Singh. It took but it didn’t take even 7 hours to register a case against the people who were protesting peacefully Neither used any kind of force nor lathicharged the protesters says Delhi Police but wrestlers say police wrestled with wrestlers Bajrang Punia Vinesh Phogat was doing this in Delhi Police Case has been registered on Sakshi Malik this is the name with whom people yearn for photo selfie when they are not getting justice then what justice will the common man get It is seen talking that the wrestlers had announced a women’s mahapanchayat in front of the new parliament building, during which the police stopped them and took them into custody. Police says they detained more than 700 people at Jantar Mantar 109 The protesters were taken into custody, including these three wrestlers, although the protesters were released late in the evening on Sunday, the way the police showed speed in the arrest of wrestlers, if the same speed was shown on Brijbhushan Sharan Singh, against whom the Posco Act Even if the case has been registered, then the pride of the country, these wrestlers do not have to sit at Jantar Mantar.
Leave a comment