कर्नाटक में बजरंगबली तो मध्यप्रदेश में शंकर जी नाराज भाजपा से?
पिछले दिनों कर्नाटका में विधानसभा के चुनाव हुए चुनाव जहां मुद्दों पर लड़े जा रहे थे बिजली पानी सड़क भ्रष्टाचार कर्नाटक के चुनाव के मुद्दे थे वहीं वोटिंग केएन पहले जिस तरीके से बजरंगबली की एंट्री हुई देश के प्रधानमंत्री ने स्वयं कहा था वोट डालने के पहले जय बजरंगबली का नारा लगाना लेकिन ईवीएम में परिणाम जब निकले तो भाजपा के अनुकूल नहीं थी अब कांग्रेसी भाजपाइयों के सामने कहते फिर रहे हैं जय बजरंगबली कांग्रेसी मानकर चल रहे हैं बजरंगबली कर्नाटक चुनाव में उनके साथ थे कर्नाटक के परिणाम यही बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर बीते दिन पूरी देश दुनिया में प्रसिद्ध उज्जैन के महाकाल मंदिर में जहां शंकर जी स्वयं विराजते हैं शाम को सप्त ऋषियों की मूर्तियां खंडित होने से कांग्रेसी मानकर चल रहे है
इन्होंने भगवान को भी नहीं छोड़ा शंकर जी के परिसर को भी नहीं छोड़ा परिसर को भव्य बनाने के नाम पर घटिया निर्माण किया पूरे उज्जैन में किसी का कुछ नुकसान नहीं हुआ शिवा महाकाल परिसर के छोड़कर वहां पर जो भी नवनिर्माण हुए जमकर भ्रष्टाचार हुए जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने भी सवाल उठाए हैं महाकाल परिसर में नुकसान को लेकर रविवार शाम से ही चर्चाओं का बाजार गर्म है क्या मध्यप्रदेश में भाजपा से शंकर जी नाराज हो गए जिस तरीके से कर्नाटक में बजरंगबली नाराज हुए थे अगर ऐसा हुआ तो नवंबर दिसंबर में होने वाले चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का क्या होगा यह सवाल भी राजनैतिक गलियारों में प्रदेश की फिजा में गूंज रहा है महाकाल परिसर में जमकर भ्रष्टाचार हुआ इसकी जीती जागती मिसाल रविवार को मिल गई भारी भरकम मूर्तियां तेज हवा का बोझ नहीं उठा पाए और नीचे गिर गई यह महाकाल की नगरी में बड़ा भ्रष्टाचार कांग्रेसी कह रहे हैं कांग्रेसियों का कहना है भारतीय जनता पार्टी जब महाकाल की नहीं हुई महाकाल परिसर में जमकर भ्रष्टाचार मचाया तो प्रदेश की जनता की क्या होगी कमलनाथ मूर्तियां खंडित होने को लेकर काफी नाराज हैं उन्होंने तो एक कमेटी ही बना डाली जो जांच करके कार्यवाही करने की बात कहेगी
Bajrangbali in Karnataka and Shankarji angry with BJP in Madhya Pradesh?
Assembly elections were held in Karnataka last days, where the issues were being fought, electricity, water, road, corruption were the issues of Karnataka elections, while voting KN first, the manner in which Bajrangbali’s entry was done, the Prime Minister of the country himself had said Jai Bajrangbali before casting his vote. But when the result came out in EVM, it was not in favor of BJP, now Congressmen are saying in front of BJP people, Jai Bajrangbali, they are thinking of Congressman, Bajrangbali was with them in Karnataka elections, the results of Karnataka are saying the same, on the other hand, last day In the Mahakal temple of Ujjain famous all over the country and the world, where Shankar ji himself resides in the evening, the idols of the seven sages were vandalized and the Congressmen are assuming that they did not even leave God, they did not even leave Shankar ji’s campus in the name of making the campus grand.
But the poor construction was done, no one was harmed in the whole of Ujjain, except the Shiva Mahakal complex, there was a lot of corruption in all the new constructions, for which Madhya Pradesh Congress Committee President Kamal Nath has also raised questions from Sunday evening regarding the loss in the Mahakal complex. The market of discussions is hot whether Shankarji got angry with the BJP in Madhya Pradesh, the way Bajrangbali got angry in Karnataka, if this happens, then what will happen to the Bharatiya Janata Party in the elections to be held in November-December? There is a resounding echo in Fiza, there is a lot of corruption in the Mahakal complex, a living example of this found on Sunday, heavy idols could not bear the burden of strong wind and fell down, this is a big corruption in the city of Mahakal, Congressmen are saying, Congressmen are saying Indian people When the party did not belong to Mahakal, created corruption in the Mahakal campus, then what will happen to the people of the state?
Leave a comment