कुएं में गिरने से मोटर मालिक की हुई मौत जिम्मेदार कौन
रीवा जिले के चाकघाट सोहागी के बीच इन दिनों पुलिस और खनिज विभाग कुछ ज्यादा ही मेहरबान नजर आ रहा है लगातार कार्रवाई जारी है बीपी शाम से चले ओवरलोड ट्रकों में कार्यवाही के पश्चात जहां गिट्टी एवं रेत के ओवरलोड ट्रकों का संचालन करने वाले मोटर मालिकों के बीच अफरातफरी की स्थिति निर्मित हो गई इस दौरान एक दुखद घटना भी हो गई चाकघाट अमांव गांव के पास कुएं में गिरने से एक मोटर मालिक की मौत हो गई मिली जानकारी के अनुसार ट्रकों पर कार्यवाही की सूचना पाकर एक मोटर मालिक प्रयागराज खीरी से चाकघाट आया हुआ था जहां देर रात्रि टीम को देखकर भागने के दौरान खेत के कुएं में गिर गया इस बात की जानकारी होने पर मोटर मालिक को कुएं से बाहर निकाल कर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया था जहां उसके मौत होने की जानकारी आ रही है चाकघाट पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
घटना के असली कारणों का पता तभी चल पाएगा एमपी से यूपी प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में ओवरलोड ट्रक जाते है एवं पिछले 2 दिनों से रीवा से प्रयागराज ट्रकें नहीं जा रही थी ट्रक मालिकों को सूचना मिली थी लखनऊ से एक विशेष टीम प्रयागराज में पहुंची है जो ऐसे वाहनों पर नजर बनाए हुए हैं और कार्यवाही कर रही है जिसके चलते एमपी सीमा में सैकड़ों की संख्या में ट्रक सड़कों पर खड़े थे और रीवा के अधिकारी मौन थे ना जाने क्यों सोशल मीडिया में यह खबर जैसे ही वायरल हुई वैसे ही मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाके के एसडीएम, एसडीओपी, खनिज विभाग, परिवहन विभाग व कई थानों की पुलिस बल कार्यवाही में सक्रिय हो गए रात भर भागदौड़ करके कार्रवाई करते नजर आए फिलहाल कुछ ट्रकों के जब्त करने की जानकारी मिल रही है एवं आधा सैकड़ा की करीब ट्रकों में पहियों के हवा निकाले गए हैं,… कार्यवाही के संबंध में अधिकारियों द्वारा स्पष्ट रूप से किसी भी प्रकार से अपडेट नहीं दी गई है कार्यवाही के संबंध में मोटर मालिकों तक सूचना पहुंची और ट्रक मालिक चाकघाट पहुंचने लगे कुछ ट्रक मालिक कौ ने ओवरलोडिंग के खेल में प्रतिमाह जिम्मेदार अधिकारियों पर मोटी रकम वसूलने का भी आरोप लगाया है वजह चाहे जो हो प्रयागराज में कार्रवाई के चलते मध्य प्रदेश सीमा में इतने ट्रकों का खड़ा होना एक ट्रक मालिक की मौत ट्रक के पहिए से हवा निकालना कुछ ट्रकों को जप्त करना कई सवालों को जन्म देती है अब देखना है कलेक्टर रीवा पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती हैं
Motor owner died after falling into the well who is responsible
Between Chakghat Sohagi of Rewa district, these days the police and the mineral department seem to be a bit more kind. Continuous action is going on. A situation of panic was created, during this a tragic incident also took place. A motor owner died after falling into a well near Chakghat Amaon village. According to the information received, a motor owner had come to Chakghat from Prayagraj Kheri after receiving information about action on trucks. Where the motor owner was taken out of the well and taken to the hospital for treatment, where he fell into the well of the farm while running late night, where the information about his death is coming. Chakghat police is investigating the whole matter. Hundreds of overloaded trucks go from MP to UP every day and trucks were not going from Rewa to Prayagraj for the last 2 days.
Truck owners were informed that a special team from Lucknow was in Prayagraj. Has reached, which is keeping an eye on such vehicles and is taking action, due to which hundreds of trucks were standing on the roads in the MP border and the officials of Rewa were silent, don’t know why this news went viral in the social media as soon as Madhya Pradesh The SDM, SDOP, Mineral Department, Transport Department and the police force of many police stations of the border area became active in the action, they were seen running throughout the night and taking action. The wheels have been deflated,… No update has been given clearly by the authorities regarding the action. Regarding the action, information reached the motor owners and the truck owners started reaching Chakghat. The game has also accused the responsible officials of charging huge amount every month, whatever be the reason, due to the action in Prayagraj, so many trucks were parked at the Madhya Pradesh border, the death of a truck owner, removal of air from the wheel of the truck, confiscation of some trucks, many questions. Now we have to see what action Collector Rewa takes in the whole matter.
Leave a comment