पर्यावरण दिवस पर लगाए गए पेड़ है तो हम है महापौर कमिश्नर ने किया वृक्षारोपण
Rewa Today Desk :अपने घर के बाहर एक पेड़ जरूर लगाएं पेड़ ऑक्सीजन देता है जिंदा रहने के लिए ऑक्सीजन सबसे जरूरी है यह बात जानते तो हर व्यक्ति हैं लेकिन इस पर अमल बहुत कम लोग करते हैं आज भीषण गर्मी केवल इस वजह से हम ने जमकर पेड़ काटे महापौर अजय मिश्रा बाबा कमिश्नर नगर निगम संस्कृति जैन ने विवेकानंद पार्क शिल्पी प्लाजा समान थाना नेहरू नगर महिला पार्क सहित अन्य कई जगह पर वृक्षारोपण किया वृक्ष छाया देते हैं ऑक्सीजन देते हैं हमारे लिए पर्यावरण को साफ सुथरा रखते हैं हरी भरी दुनिया सबको अच्छी लगती है इसलिए पेड़ लगाइए नदी के किनारे बरगद पीपल जैसे पेड़ लगाइए कुछ नहीं तो घर के पास तुलसी का पौधा ही लगाइए लेकिन लगाइए जरूर बिटिया के जन्मदिन पर 100 पेड़ लगाए
आयुर्वेद चिकित्सक अमित अवधिया प्रिया सोनी ने अपनी बिटिया हितेक्षा के पहले जन्मदिन के उपलक्ष पर नेहरू नगर के महिला पार्क में 100 वृक्ष लगाने का निश्चय किया इस मौके को यादगार बनाने के लिए महापौर भी पहुंचे डॉ अमित का कहना था बच्चों को बेहतर कल देने के लिए उनके आज खुशी के मौके पर सभी एक पेड़ जरूर लगाएं आज सबसे जरूरी चीज है वातावरण में हरियाली होना इसलिए उन्होंने अपनी बिटिया के पहले जन्मदिन के मौके पर 100 पेड़ लगाने का निश्चय किया है उसकी शुरुआत उन्होंने आज से कर दी है गुढ़ में भी किया गया वृक्षारोपण एडवोकेट कमलेश्वर तिवारी और उनकी टीम गुढ़ में समाज के हित में पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए पेड़ लगाने का निश्चय किया उनका कहना था पिछले 20 साल से विकास के नाम पर खुब पेड़ काटे गए लेकिन लगाए नहीं गए पथिक को कहीं भी दो पल की छाया नसीब नहीं हो रही अपनों के जन्मदिन सालगिरह या फिर पूर्वजों की याद में पेड़ जरूर लगाइए ताकि पर्यावरण अच्छा रहे अगर साइकिल से कोई जा रहा है दो पल सुकून के बिताना चाहता है तो उसको छाया जरूर मिलनी चाहिए आप स्वयं पेड़ लगाइए दूसरों को भी पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करिए
If there are trees planted on Environment Day, then we are the Mayor-Commissioner planted a tree
Rewa Today desk : Definitely plant a tree outside your house, the tree gives oxygen, oxygen is most important to stay alive, everyone knows this, but very few people follow it. It is very hot today, only because of this we have cut trees fiercely. Mayor Ajay Mishra Baba, Commissioner Municipal Corporation, Culture Jain planted trees at many places including Vivekananda Park, Shilpi Plaza, Police Station, Nehru Nagar Women’s Park and many other places. Trees give shade, give oxygen to our environment. Everyone likes the green world to keep clean and tidy, so plant trees, plant trees like Banyan Peepal on the banks of the river, otherwise plant only Tulsi plant near the house, but definitely plant 100 trees on the birthday of the daughter
Ayurveda doctor Amit Awadhiya Priya Soni decided to plant 100 trees in Nehru Nagar Women’s Park on the occasion of the first birthday of his daughter Hiteksha. Everyone must plant a tree, today the most important thing is to have greenery in the environment, so he has decided to plant 100 trees on the occasion of his daughter’s first birthday, he has started it from today. Team Gudh decided to plant trees to keep the environment clean in the interest of the society. They said that for the last 20 years many trees were cut in the name of development but were not planted. Do plant trees on birthdays, anniversaries or in the memory of ancestors so that the environment is good.
Leave a comment