बैंक हफ्ते में 5 दिन खुलेंगे ?
बैंकिंग व्यवस्था को लेकर निकट भविष्य में काफी बदलाव की सुगबुगाहट इन दिनों आ रही है एक्सपोर्ट मानकर चल रहे हैं बैंकिंग व्यवस्था में जल्द बड़ा बदलाव किया जा सकता है सबसे बड़ा बदलाव बैंक कब केवल 5 दिन ही खुलेंगे। अभी बैंक पूरे तरीके से 5 दिन ही काम करते हैं शनिवार के दिन आधे दिन का अवकाश होता है जिसे अब पूरे दिन में बदलने की तैयारी प्रबंधन करने जा रहा है- 5 दिन के सप्ताह लागू होने के बाद देश के सारे बैंक शनिवार को पूरी तरह बंद रहेंगे। अब तक सिर्फ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को ही बैंक 5 दिन बंद होते थे। बैंक अब 5 दिन का सप्ताह मनाने जा रहा है इसकी वजह से जो सबसे बड़ा बदलाव होगा वो बैंकिंग ऑवर्स में होगा। बैंक संघों का मानना है कि महीने के दो शनिवार कम होने से लगभग 13 घंटे की बैंकिंग प्रभावित होगी। इसकी भरपाई के लिए बैंक कर्मियों को रोज 40 मिनट ज्यादा काम करना होगा। बैंकों के अपडेटेड टाइमिंग फिलहाल तय होने हैं। मगर बैंक एसोसिएशन की ओर से जो प्रस्ताव दिया है उसके अनुसार सुबह के समय 10 मिनट और शाम के समय 30 मिनट की बढ़ोतरी के साथ बैंकिंग आवर्स बढ़ाए जा सकते हैं
इससे सोमवार से शुक्रवार 5 दिन कस्टमर को ट्रांजेक्शन के लिए रोज 40 मिनट अतिरिक्त बढ़ेंगे।5 दिन का सप्ताह करने के पीछे बड़ी वजह देश में तेजी से बढ़ रहा डिजिटल ट्रांजेक्शन है। बैंकिंग एक्सपर्ट्स मानते हैं कि सरकार कि इस बात में काफी दम है कि इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआई सहित डिजिटल ट्रांजेक्शन लगातार बढ़ रहा है। देश के वर्तमान हालात पर नजर डाली जाए तो इस परीक्षित में किसी भी आदमी को कैश की बहुत ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती है। अगर थोड़ी-बहुत पड़ती भी है तो एटीएम से वो जरूरतें पूरी कर लेता है । इन्हीं बातों को दिमाग में रखते हुए बैंकों में अब 5 दिन के सप्ताह की जरूरत ज्यादा महसूस होने लगी है। हालांकि बैंकों में 5 दिन के सप्ताह की डिमांड काफी पहले से की जा रही थी। डिजिटल ट्रांजेक्शन को लेकर पीआईबी की हालिया रिपोर्ट पर नजर डालें तो हाल के दिनों में यह पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले तेजी से बढ़ा है। 2017-18 में जहां देश में 2071 करोड़ डिजिटल ट्रांजेक्शन हुआ करते थे। वहीं 2022-23 में 31 दिसम्बर तक ये बढ़कर 9192 करोड़ ट्रांजेक्शन हो गए। इसी तरह अगर डिजिटल ट्रांजेक्शन की राशि की बात करें तो 2017-18 में 1962 लाख करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन था जो 2022-23 में 31 दिसंबर तक 2050 करोड़ का हो गया है। यह आंकड़े साफ तौर से दर्शाते हैं डिजिटल ट्रांजैक्शन की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ रहा है लोग अपने पास नकदी रखने से कतरा आने लगे हैं एटीएम फोन पर लोग अब ट्रांजैक्शन करने लगे हैं हर आदमी के हाथ में एंड्रॉयड मोबाइल फोन है उसका इस्तेमाल भी तेजी से बढ़ा है
Banks will be open 5 days a week?
There are rumors of a lot of change in the banking system in the near future, these days they are running on the assumption of exports, big changes can be made in the banking system soon, the biggest change will be when the banks will open only for 5 days. Right now the banks work only for 5 days in a complete way, there is a half-day holiday on Saturday, which is now preparing to convert it into a whole day, after the implementation of the 5-day week, all the banks of the country will be completely closed on Saturdays. Will be closed Till now banks used to be closed for 5 days only on the second and fourth Saturdays of the month. The bank is now going to observe a 5-day week, due to which the biggest change will be in the banking hours. Bank associations believe that the reduction of two Saturdays in the month will affect banking for about 13 hours. To compensate for this, bank employees will have to work 40 minutes more every day. The updated timings of the banks are yet to be decided. But according to the proposal made by the Bank Association, banking hours can be increased with an increase of 10 minutes in the morning and 30 minutes in the evening. Due to this, 5 days from Monday to Friday, the customer will get an additional 40 minutes for transaction every day. The main reason behind the 5-day week is the fast growing digital transactions in the country.
Banking experts believe that there is considerable merit in the government’s contention that digital transactions, including internet banking and UPI, are on the rise. If we look at the current situation of the country, then in this test no one needs a lot of cash. Even if he needs a little, he fulfills his needs from the ATM. Keeping these things in mind, now the need of 5 days week is being felt more in the banks. Although the demand for 5 days week was being made in banks long back. If you look at the recent report of PIB regarding digital transactions, it has increased rapidly in recent times as compared to the last few years. In 2017-18, where there used to be 2071 crore digital transactions in the country. Whereas in 2022-23, till 31 December, it increased to 9192 crore transactions. Similarly, if we talk about the amount of digital transactions, then in 2017-18 there was a digital transaction of 1962 lakh crores, which has become 2050 crores till 31 December in 2022-23. These figures clearly show that the trend of people towards digital transactions is increasing rapidly, people have started shying away from keeping cash with them, now people have started doing transactions on ATM phones, every man has an Android mobile phone in his hand, it is also used. grew rapidly
Leave a comment