35 साल के युवक की गढ़ के पास एक्सीडेंट में हुई मौत
अवधेश कोल पिता रामकरण कोल उम्र 35 साल बेलवा पठान थाना रायपुर कर्चुलियान का रहने वाला था बीते दिनों साली को लेने निकला था अपनी ससुराल गढ़ थाना अंतर्गत किसी वजह से साली ने आने से मना कर दिया अवधेश अकेला ही वापस चल दिया अपने घर बेलवा पे कान रायपुर कर्चुलियान की ओर गढ़ थाना अंतर्गत सुहागी पहाड़ के पास अवधेश कोल का एक्सीडेंट हो गया संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान अवधेश की मौत हो गई अस्पताल की पुलिस चौकी में पंचनामा की कार्यवाही के बाद पोस्टमार्टम करा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है परिजन शव लेकर अपने गांव की ओर रवाना हो गए हैं अवधेश की साली खुशनसीब थी वह अवधेश के साथ नहीं आई अगर उनके साथ होती और एक्सीडेंट होता तब कुछ भी हो सकता था एक्सीडेंट में अवधेश की मौत हो गई गढ़ थाना पुलिस अवधेश के एक्सीडेंट को लेकर जानकारी जुटा रही है एक्सीडेंट कब क्यों और कैसे हुआ
A 35-year-old youth died in an accident near Garh
Awadhesh Kol, father Ramkaran Kol, age 35, was a resident of Belwa Pathan police station, Raipur Karchuliyan. He had gone out to pick up his sister-in-law under Garh police station, due to some reason, the sister-in-law refused to come. Diya Awadhesh went back alone to his home Belwa Pe Kan towards Raipur Karchuliyan Awadhesh Kol met with an accident near Suhagi Pahad under Garh police station Awadhesh died during treatment at Sanjay Gandhi Hospital Awadhesh died after panchnama proceedings in the police station of the hospital After postmortem the dead body was handed over to the relatives. The relatives took the dead body and left for their village. Awadhesh’s sister-in-law was lucky that she did not come with Awadhesh. Awadhesh died, Garh police station is collecting information about Awadhesh’s accident, when, why and how the accident happened.
Leave a comment