Rewa Today Desk :आज सुबह रीवा जिले के गढ़ थाना अंतर्गत सिवनी से टमाटर लेकर इलाहाबाद जा रहे डीसीएम ट्रक ने पीछे से खड़े ट्रक मे मारी ठोकर, ड्राइवर की मौके पर हुई मौत. क्लीनर की अस्पताल ले जाते समय रास्ते मे हुई मौत.
रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 30 मे अगडाल गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, आज सुबह हुइ इस दुर्घटना मे मेटाडोर चालक की मौके पर मौत हो गई, वही मेटाडोर में क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसको पुलिस उपचार के लिए लेकर जा रही थी. लेकिन रास्ते में उसकी भी मौत हो गई. डीसीएम ट्रक सिवनी से चला था.

इलाहाबाद के लिए जिसमें टमाटर लोड था. मेटाडोर मैं दो ही लोग सवार थे, ड्राइवर का नाम दिलीप मौर्य क्लीनर का नाम पंकज पटेल बताया गया है. जिस जगह पर एक्सीडेंट हुआ वहां पर ट्रक पहले से ही खड़ा हुआ था. रीवा की तरफ से तेज रफ्तार डी सी एम जैसे ही ट्रक के पास पहुंचा, अनियंत्रित हो गया. और पीछे से ट्रक से जाकर टकरा गया. माना जा रहा है, शायद ड्राइवर को झपकी आ गई होगी, या फिर कोहरे की वजह से उसको सड़क में खड़ा ट्रक नहीं दिखा. वजह चाहे जो हो ड्राइवर और क्लीनर की मौत तो हो ही गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा, इस बात की सूचना परिजनों को दे दी गई है.
This morning, a DCM truck going from Seoni to Allahabad carrying tomatoes under Garh police station of Rewa district hit a parked truck from behind, the driver died on the spot. Cleaner died on the way to hospital.
A horrific road accident took place near Agdal village on National Highway 30 under Garh police station area of Rewa district. In this accident this morning, the Matador driver died on the spot, while the cleaner in the Matador was seriously injured. Whom the police was taking for treatment. But he also died on the way. The DCM truck had started from Seoni. For Allahabad in which tomatoes were loaded.
There were only two people in the Matador, the driver’s name was Dilip Maurya and the cleaner’s name was Pankaj Patel. The truck was already parked at the place where the accident occurred. As soon as the speeding DCM from Rewa reached near the truck, it went out of control. And collided with the truck from behind. It is believed that perhaps the driver might have dozed off, or because of the fog he could not see the truck standing on the road. Whatever the reason, the driver and the cleaner died. The police have sent the body for post-mortem. The post-mortem will be conducted after the arrival of the family members, this information has been given to the family members.
Leave a comment