526 जनकल्याण शिविर में आमजनता के 52007 आवेदन पत्र हुए मंजूर, बड़ी संख्या में हुआ आवेदनों का निराकरण, ग्रामीण क्षेत्र से आए 44770 आवेदन पत्र.
Rewa Today Desk : रीवा जिले में 50000 से ज्यादा आवेदन पत्र आए हैं, आम आदमी की अपने-अपनी समस्याओं को लेकर, प्रदेश इन दिनों मुख्यमंत्री जन कल्याण पखवाड़ा मान रहा है. इसके लिए जगह सिविर आयोजित किया जा रहे हैं. जिसमें भारी तादाद में लोग पहुंचकर अपनी समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं. रीवा जिले में 11 से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इन शिविरों में आमजनता के आवेदनों पर मौके पर कार्यवाही करने के साथ पात्र हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. जिले में 15 दिसम्बर से 13 जनवरी तक आयोजित 526 शिविरों में कुल 55321 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए. इनमें से 52007 आवेदन पत्र स्वीकार किए गए हैं. शेष 1579 आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है. अलग-अलग कारणों से 1716 आवेदन पत्र अमान्य किए गए हैं
क्या बताया कलेक्टर रीवा ने
इस संबंध में कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने बताया कि अब तक ग्रामीण क्षेत्र में कुल 44770 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं इनमें से 41680 मंजूर किए गए हैं विकासखण्ड त्योंथर में 16361, रायपुर कर्चुलियान में 3431, रीवा में 3052, सिरमौर में 6239, गंगेव में 3922 तथा जवा में 11765 आवेदन पत्र आमजनता से प्राप्त हुए हैं. इनमें से विकासखण्ड त्योंथर में 16170, रायपुर कर्चुलियान में 3192, रीवा में 2392, सिरमौर में 5758, गंगेव 3661 तथा जवा में 10508 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं. शहरी क्षेत्र में कुल 10551 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं।
इनमें से 10337 मंजूर किए गए हैं. नगर निगम रीवा में 4699, नगर पंचायत सिरमौर में 347, गुढ़ में 1213, मनगवां में 1013, गोविंदगढ़ में 221, सेमरिया में 754, चाकघाट में 425, त्योंथर में 653, डभौरा में 693 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 533 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं. इनमें से नगर निगम रीवा में 4683, नगर पंचायत सिरमौर में 317, गुढ़ में 1209, मनगवां में 1012, गोविंदगढ़ में 200, सेमरिया में 739, त्योंथर में 644, डभौरा में 610, चाकघाट में 380 तथा नगर पंचायत बैकुण्ठपुर में 533 आवेदन पत्र मंजूर किए गए हैं. शेष लंबित आवेदन पत्रों में संबंधित विभागों द्वारा कार्यवाही की जा रही है.
Leave a comment