घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक इस्तेमाल करते पाये जाने पर दुकानदारों पर कार्यवाही की गई
रीवा मैं घरेलू गैस दुरूपयोग की रोकथाम के लिए कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार रीवा शहर के सिरमौर चौराहा स्थित में दाता ट्रेडर्स एवं वंदना वर्तन भण्डार तथा सुपर स्पेसिलिटी हास्पिटल के बगल से में. अभय गैस चूल्हा सर्विस की जांच राजस्व एवं खाद्य विभाग के संयुक्त दल द्वारा की गई। जांच के दौरान संस्थानो द्वारा घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग का कार्य किया जाना पाये जाने पर एक व्यवसायिक, सात घरेलू व नौ छोटे गैस सिलेंडर एवं दो रिफिलिंग मशीन जप्त की गई।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ओपी पाण्डेय ने बताया कि बिना अनुमति के गैस रिफिलिंग का कार्य सामान्य जनजीवन के लिए खतरा उत्पन्न करता है। अतः ऐसी गतिविधियां पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। गैस दुरूपयोग रोकने हेतु जिला प्रशासन के निर्देश पर यह कार्यवाही अनवरत जारी रहेगी।
Leave a comment