Friday , 7 February 2025

    लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से देर आए दुरुस्त आए की तर्ज पर संविदा कर्मियों को विपरीत आचरण के तहत सीधे सेवा समाप्ति के आदेश से कार्यप्रणाली में कुछ सुधार होने की गुंजाइश नजर आने लगी है अगर हम बात करें लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की विभाग में भ्रष्टाचार का आलम जमकर था संविदा कर्मचारी मनमानी पर उतारू थे यही नहीं अपने अधिकार क्षेत्र के बाहर जाकर एमबी में भी काट छांट कर रहे थे…….. हम बात कर रहे हैं ऐसे ही एक लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड

    रीवा के कर्मचारी प्रदीप कुमार गुप्ता की विभाग में एचआरडी प्रदीप कुमार गुप्ता इसके पहले भी सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने इसी साल 16 मार्च को एमबी जिसे माप पुस्तिका कहा जाता है मैं काट छठ की थी विभाग में उस समय उनको पत्र भी लिखा था स्पष्टीकरण भी मांगा था लेकिन उनका स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं था वही हाल के दिनों में उनका एक वीडियो जमकर वायरल हुआ जिसमें प्रदीप कुमार गुप्ता और ज्वाला ग्रामीण स्वरोजगार योजना एवं विकास संस्थान के विनोद कुमार सिंह के साथ जाम छलकाते हुए जमकर कमीशन की बात कर रहे थे बस फिर क्या था लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदार इस मामले में सजग हुए क्योंकि मामला रीवा कलेक्टर की नजर में भी था तत्काल ही कहीं इसकी आच उन तक ना पहुंचे आनन-फानन में उन्होंने सेवा समाप्ति का पत्र जारी कर दिया भोपाल प्रमुख अभियंता और मुख्य अभियंता जबलपुर को भी सूचना भेज दी हम आपको बता दें इस समय प्रधानमंत्री की सर्वाधिक महत्वपूर्ण थी योजना इसी विभाग के पास है इस विभाग के पास इस समय काफी लंबा बजट है जिसके चलते विभाग में काम करने वाले ठेकेदार दबी जबान से कह रहे हैं कमीशन की बातें विभाग में खुलकर चल रही हैं काम के बाद लोगों के बिल भी रोके जा रहे हैं आप ऑफिस आइए परसेंटेज की बात करिए उसके बाद ही आपका बिल पेमेंट होगा जिसका एक नजारा पिछले दिनों सोशल मीडिया में धूम मचाने वाले वायरल वीडियो में दिखा ही दिया है माना जा रहा है अभी कुछ और वीडियो मौजूद है हालांकि वह वायरल नहीं है क्यों नहीं है अफवाह भी हो सकती है बरहाल वजह चाहे जो हो कमीशन की बात विभाग में खुलकर सामने आ गई अब अधिकारी अपना बचाव करते नजर आ रहे हैं कमीशन की बात करने वाला तो सेवा समाप्ति की ओर अपना कदम बढ़ा चुका है देखिए विभाग में आगे काम में सुधार होता है या फिर बड़ा सवाल यही है

    After the viral video in Rewa, the order of termination of service came out from the Public Health Department

    on the lines of better late than never, contract workers have started seeing scope for some improvement in the methodology by ordering direct termination of service under contrary conduct, if we talk Corruption was rampant in the Department of Public Health Engineering, the contractual employees were arbitrarily engaged………. not only this, going outside their jurisdiction, they were also cutting the MB

    we are talking about one such employee of the Department of Public Health Engineering, Rewa Pradeep Kumar Gupta, HRD in the department of Pradeep Kumar Gupta had also come in the headlines before this when on March 16 this year, he had written a letter to the MB, which is called measurement book, in the department. His explanation was not satisfactory, and in recent times, a video of him went viral in which Pradeep Kumar Gupta and Jwala, along with Vinod Kumar Singh of Rural Self-Employment Planning and Development Institute, were talking fiercely about the commission, what was public health then? The responsible of the Mechanical Department became alert in this matter because the matter was also in the eyes of Rewa Collector, so that it should not reach him immediately, he issued a letter of termination of service in a hurry. Bhopal also sent information to Chief Engineer and Chief Engineer Jabalpur. Let us tell you that at this time the Prime Minister’s most important scheme is with this department. This department has a very long budget at this time, due to which the contractors working in the department are saying in a low voice that the matter of commission is going on openly in the department. People’s bills are also being stopped after work, you come to the office, talk about the percentage, only after that your bill will be paid, a view of which has been shown in the viral video which has made a splash in the social media in the past. And the video is there, although it is not viral, why is it not a rumor? Has taken his step, see if there is further improvement in the work in the department or the big question is this.