Rewa Today Desk :उत्तर प्रदेश में जन्मी, पिता की नौकरी मध्य प्रदेश में, रीवा के दीन दयाल धाम कॉलोनी में रहने वाली अनामिका त्रिपाठी बचपन से ही संगीत में रुचि रखती थी .उनकी इस ललक और कड़ी मेहनत ने आज उन्हें एक बड़े मुक़ाम पर खड़ा कर दिया है. आज अनामिका त्रिपाठी देश का जाना पहचाना चेहरा है. कहते हैं ना पूरी शिद्दत से सही दिशा में की गई मेहनत कभी जाया नहीं होती.
और ये साबित किया है, अनामिका त्रिपाठी ने पूरे देश में अपनी आवाज का जादू बिखेर कर हर आदमी को अपनी आवाज का दीवाना बना लिया है ,आज कल अनामिका भोजपुरी गानों के सबसे बड़े मंच पर अपने जलवे बिखेर रही हैं. उनकी आवाज के सब कायल हो गए हैं.
रियलिटी शो सुर संग्राम में अपने गीतों का जलवा बिखेर रही है
भोजपुरी भाषा के लोकप्रिय रियलिटी शो सुर संग्राम में अनामिका की आवाज छाई हुई है. वो आज अपने सुरों का जलवा बिखेर रही ,और हम उम्मीद करते है की वो up के योद्धा टीम से फिनाले तक जाएगी और विनर बनेगी .
अनामिका पहुंची रीवा रेलवे स्टेशन में हुआ भव्य स्वागत अनामिका त्रिपाठी कम समय के लिए अपने घर आई हुई थी. रीवा पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में उनका भव्य स्वागत किया गया .
रीवा पहुँचने पर उनसे उनके प्रतियोगिता को लेकर बात की गई. जानने समझने की कोशिश की गई आखिर उन्होंने इतना बड़ा मुकाम कैसे हासिल कर लिया ,अनामिका का कहना था, बचपन से ही संगीत से लगाव था भोजपुरी से कुछ ज्यादा ही मैंने ऑडिशन दिया और धीरे-धीरे सफल होने लगी. और आज ठीक-ठाक स्थिति में पहुंच गई हूं.
Leave a comment