भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा वित्तीय साक्षरता को बढ़ावा देने हेतु समय-समय पर कई तरीके के कार्यक्रम आयोजित । इसी के चलते रीवा में भी रिजर्व बैंक ने शासकीय विद्यालयों के कक्षा 8 से 10 के विद्यार्थियों हेतु अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता प्रश्नोत्तरी का आयोजन करवाया जिसमें जिले भर के स्कूल के बच्चों ने भाग लिया । रिजर्व बैंक का यह कार्यक्रम ग्रामीण स्तर विकासखंड स्तर से प्रारम्भ हो कर राष्ट्रीय स्तर पर समाप्त होता है ।
आयोजित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का जिला स्तरीय आयोजन रीवा के मार्तंड स्कूल एक में 5 जुलाई को संपन्न हुआ रीवा जिले के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मार्तंड क्रमांक १ में गणमान्य जनों की उपस्थिती में जिला शिक्षा विभाग की सहायता से आयोजित कार्यक्रम में जिलें के सभी ९ विकास खंडों के विजेता टीमों ने भाग लिया।प्रश्नोत्तरी आरबीआई के अधिकारी राम नागर तथा जिले के एलडीएम संजय निगम और यूनियन बैंक अधिकारीयों द्वारा समपन्न करवाई गई, जिसमें कि वित्तीय साक्षरता, भारतीय रिजर्व बैंक, बैंकिंग प्रणाली, जी-20 आदि से संबन्धित प्रश्न पूछे गए। जिला स्तर में शासकीय अंजन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगाहरा के प्रफुल्ल कोल और अखिलेश रावत ने प्रथम स्थान , शासकीय उच्चतर माध्यमिक विधालय लालगांव के आदित्य मिश्रा, आशीष पटेल ने द्वितीय स्थान एवम शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीवा के क्षितिज शुक्ला और करण तिवारी ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी का राज्य स्तर पर आयोजन १५ जुलाई को भोपाल मे किया जाएगा जिसमे मध्य प्रदेश के सभी ५२ जिलों से एक एक विजेता टीमें भाग लेंगी।
Leave a comment