Rewa Today Desk :रीवा में सिटी कोतवाली पुलिस ने ऐसे चोरों को पकड़ा है। जो मोटरसाइकिल चोरी करने के बाद, उनमें से पार्ट्स अलग-अलग निकाल लेते थे, इंजन अलग निकाल लेते थे, चेचीस अलग निकाल लेते थे, सारा सामान अलग-अलग निकाल कर बेंच दिया करते थे। ऐसे चोरों को जिन्होंने आज से 2 साल पहले 2022 में सब्जी मंडी से मोटरसाइकिल चुराई थी पुलिस ने पकड़ा, और उन्हें न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है. यह कार्यवाही थाना प्रभारी सिटी कोतवाली उप निरीक्षक अरविन्द सिहं राठौर द्वारा की गई है. उन्होंने मोटर सायकल चोरी कर उसका इन्जन एवं चेचिस एक दूसरे मोटर सायकल मे बदलकर बिक्री करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया।
घटनाक्रम कुछ ऐसा है
सुनील सोनी पिता कुन्जबिहारी सोनी निवासी मुड़ियारी थाना बैकुण्ठपुर जिला रीवा द्वारा सिटी कोतवाली थाने पहुंचकर, रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी की 18 दिसंबर 2022 को रीवा की सब्जी मंडी आया था, जहा अपनी मोटर सायकल क्रमांक एम.पी.19 एम.क्यू.3495 को सब्जी मण्डी मे खड़ी कर दिया था. वापस आने पर मोटर सायकल नही थी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।
मोटरसाइकिल चोरी की इस सूचना पर थाना मे अप.क्र. 1098/2022 धारा 379 ता.हि पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया, विवेचना के दौरान अतुल सिंह पिता विजयराज सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी उमरी पोस्ट बाबूपुर थाना रामपुर बघेलान जिला सतना एवं शैलेन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मध्येपुर चौकी नौवस्ता थाना चोरहटा को संदेह के आधार पर पकड़ा गया. और उनसे पूछताछ की गई, जो की वर्ष 2022 मे सब्जी मण्डी रीवा से एच.एफ. डिलक्स मोटर सायकल चोरी कर उसमे एम.पी.19 एम.व्ही.4417 का इन्जन एवं चेचिस अदला बदली कर बिक्री करने के लिये रीवा लाये थे । पूछताछ पर प्रकरण मे धारा 411,420 ता.हि का इजाफा किया जाकर, आऱोपियो के कब्जे से बदले गये इन्जन के साथ, मोटर सायकल को पुलिस ने बरामद कर लिया है।
पकड़े गए आरोपी यह है
सिटी कोतवाली पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम अतुल सिंह पिता विजयराज सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी उमरी पोस्ट बाबूपुर थाना रामपुर बघेलान जिला सतना. और शैलेन्द्र सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी मध्येपुर चौकी नौवस्ता थाना चोरहटा बताए गए हैं।
चोरों से यह हुआ है बरामद
रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने, अतुल सिंह और शैलेंद्र सिंह से बदले हुए इन्जन के साथ, एच..एफ.डीलक्स मो.सा. कीमती 30000 रु. को बरामद करने में सफलता पाई है।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ने में थाना प्रभारी उप निरी. अरविन्द सिंह राठौर, स.उ.नि रामनिवास बागरी,प्र.आर. आर.डी. पटेल प्र.आर. बलराम, आर. जितेन्द्र सेन, आऱ. रवि पाण्डेय, आर. अभिषेक सिंह, आर. सागर गौतम, सैनिक शिवम पाण्डेय ।

Leave a comment