Monday , 14 July 2025
    बीआरएस के बाद भाजपा, भाजपा के बाद कांग्रेस, मैं जाते ही पड़ा छापा आयकर विभाग का
    rewa todayरीवा टुडे

    rewa today :BRSके बाद BJP,BJP के बाद CONGRESS, मैं जाते ही पड़ा छापा INCOME TAX का

    BJP after BRS, Congress after BJP, Income Tax Department raided as soon as I left

    Rewa Today Desk :तेलंगाना में 2009 में पेध्दपल्ली लोकसभा सीट से जी विवेकानंद कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. लेकिन 2014 के चुनाव में चुनाव हार गए. 2016 में बीआरएस ज्वाइन कर ली. 3 साल बाद 2019 में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अभी हाल ही में 1 नवंबर को हैदराबाद में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस में वापस लौट आए थे. तेलंगाना में चुनाव प्रचार इस समय जोर-जोर से चल रहा है.


    30 नवंबर को होना है चुनाव पांच राज्यों के चुनाव के अंतिम लम्हे में 30 नवंबर को तेलंगाना में चुनाव होगा. उसके बाद 3 दिसंबर को काउंटिंग होगी. मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ राजस्थान मिजोरम के चुनाव के बाद सब से बाद में तेलंगाना का चुनाव होना है. फिलहाल तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला नजर आ रहा है ज्यादातर सर्वे रिपोर्ट कांग्रेस और सत्तारूढ पार्टी के बीच सीधा मुकाबला बता रहे हैं.


    चुनाव के पहले पहुंच गया आयकर विभाग तेलंगाना तेलंगाना में मतदान 30 नवंबर को होगा .मतदान के लिए एक हफ्ते से भी काम का समय बचा है. प्रचार जोरों से चल रहा है, ऐसे में तेलंगाना में एंट्री हो गई आयकर विभाग की. राजधानी हैदराबाद के साथ संयुक्त आदिलाबाद करीमनगर और वारंगल जिले में कई जगह छापेमारी की गई. छापेमारी सत्ता पक्ष और मुख्य विपक्षी कांग्रेस के नेताओं के ठिकानों और उनके करीबियों के यहां की गई बीते मंगलवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक और कांग्रेस नेता के खिलाफ कार्रवाई की है मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने बीते बुधवार को चैन्नूर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार जी विवेकानंद के आवास और कार्यालय में तलाशी अभियान चलाया. जी विवेकानंद यह वही है जिन्होंने 1 नवंबर को हैदराबाद में राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस ज्वाइन की थी. जी विवेकानंद इसके पहले भाजपा की घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष हुआ करते थे. जहां से उन्होंने इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते ही आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय उनके घर पहुंच गया.

    तेलंगाना चुनाव के सबसे ज्यादा पैसे वाले प्रत्याशी हैं जी विवेकानंद जी विवेकानंद की बात की जाए तो बड़े उद्योगपति हैं .उनकी विशाका इंडस्ट्री के साथ v6 तेलुगु समाचार चैनल और वेलुगू अखबार के प्रमोटर भी है जी विवेकानंद के चुनावी हलफनामे की बात की जाए तो उनके पास 600 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. सूत्रों से मिली जानकारी टैक्स चोरी की वजह से छापेमारी की बात कह रही है. जी विवेकानंद के अलावा पेद्दापल्ली जिले के मंचेर्याला और रामागुंडम के एनटीपीसी क्षेत्र में उनके घरों पर भी टीम गई थी. विवेक के भाई बेलम पल्ली कांग्रेस उम्मीदवार विनोद के बंजारा हिल्स स्थित घर की भी तलाशी ली गई. सभी जगह आईटी और ईडी की टीम ने जमकर पूछताछ की है. टीम हाल ही में बशीर बाग में आईडीबीआई बैंक में जांच के दौरान विजिलेंस सिक्योरिटी सर्विसेज के खाते में ट्रांसफर किए गए 8 करोड रुपए के लेनदेन के बारे में पूछताछ करने गई थी जांच में यह पाया गया था यह पैसा विशाखा इंडस्ट्रीज के बेगमपेट के एचडीएफसी खाते से ट्रांसफर किया गया था विवेक इसके अध्यक्ष हैं चुनाव आयोग के आदेश से इस पेज को फ्रीज कर दिया गया था.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उप मुख्यमंत्री ने रीवा के प्रतिभाशाली निशानेबाज यश पाण्डेय को किया सम्मानित
    rewa today

    उप मुख्यमंत्री ने रीवा के प्रतिभाशाली निशानेबाज यश पाण्डेय को किया सम्मानित

    Rewa Today desk : रीवा के होनहार निशानेबाज यश पाण्डेय ने भोपाल...

    उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण
    रीवा टुडे

    उप मुख्यमंत्री ने नैकहाई शौर्य स्मारक का किया निरीक्षण

    Rewa Today Desk : रीवा के बघेल राजवंश के समय बघेलखण्ड के...

    जिले जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन
    rewa today

    Rewa Today : जिले जनकल्याण अभियान के तहत शिविरों का आयोजन

    Rewa Today Desk : पात्र हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का...