नगरीय निकाय में विकास कार्य रफ्तार पकड़ेंगे पैसे की कमी आड़े नहीं आएगी मुख्यमंत्री ने 431 करोड रुपए से ज्यादा नगरीय निकायों के लिए स्वीकृत कर दिए हैं यह राशि आती है विकास कार्य तेज गति से प्रारंभ होंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 356 नगरीय निकायों में अधोसंरचना से जुड़े विविध विकास कार्यों के लिए विशेष निधि मद से 431 करोड़ 6 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि से निकायों की मूलभूत सुविधाओं जिनमें सीमेंट कांक्रीट सड़क, डामरीकृत सड़क डिवाइडर निर्माण, पार्कों का निर्माण, मंगल भवन, सामुदायिक भवन, शमशान घाट निर्माण जैसे विकास कार्य किये जायेंगे। इस राशि से स्मारकों के निर्माण के साथ शहीदों और महापुरूषों की प्रतिमाऐं भी स्थापित की जायेंगी। नगरीय निकाय में पैसे की वजह से छोटे-छोटे काम नाली पार्क सड़क के रुके हुए थे इस पैसे को मिलने के बाद माना जा रहा है यह काम तेजी से पूरे होंगे
Chief Minister Approved Rs 431 Crore From Special Fund For Urban Bodies
Development work will pick up pace in urban bodies; Lack of money will not come in the way. Rs 431 crore 6 lakh has been sanctioned from the special fund head for related various development works. With this amount, development works like construction of cement concrete road, construction of asphalt road dividers, construction of parks, mangal bhawan, community hall, cremation ground will be done. With the construction of monuments, statues of martyrs and great men will also be installed with this amount. Due to the money in the civic body, small works of drain park road were stopped, after getting this money, it is believed that these works will be completed fast.
Leave a comment