जिला कांग्रेस कमेटी और शहर कांग्रेस कमेटी रीवा जिले में 18 जून को ‘‘नारी सम्मान दिवस’’ मनाने की तैयारी में जुट गई है कांग्रेश जिले भर के बूथो मैं इस आयोजन को करेगी जिले भार के सम्पूर्ण 2013 बूथों पर एक साथ नारी सम्मान योजना का फार्म भराया जायेगा जिसके तहत कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश की प्रत्येक महिला को 1500 रुपये खाते में नगद और 500 रुपये का एल.पी.जी सलेण्डर दिया जायेगा। 18 जून को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा एक ही दिन में एक लाख नारी सम्मान योजना का फार्म भराया जाना निश्चित किया गया है जिसकी तैयारी के लिए जिले के ग्रामीण एवं शहर संगठन मंत्री ने जिले के सभी ब्लॉक अध्यक्षों, मण्डलम, सेक्टर एवं बूथ कमेटियों से सीधा सम्पर्क स्थापित करके लक्ष्य पूर्ति हेतु निर्देशित किया है। जिले में अब तक 3 लाख 50 हजार फार्म भराये जा चुके है और 1 लाख फार्म 18 जून को एक साथ भरे जाने हैं और इस तरह से जिला कांग्रेस कमेटी ने 5 लाख फार्म भराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है पार्टी का प्रयास है कि सरकार बनते ही जिनका फार्म पहले से भरा रहेगा उन्हें तत्काल नारी सम्मान योजना का लाभ मिलने लगेगा ये सभी फार्म जमा होने के उपरान्त ऑनलाइन रहेगें जिन्हें हर कोई मिस्डकॉल नम्बर (7069001234) पर कॉल करके देख सकेगा। इस नम्बर पर मिस्डकॉल करते ही पूरा डिटेल सामने आ जायेगा।
अध्यक्ष द्वय ने बताया कि कांग्रेस पार्टी द्वारा नारी सम्मान योजना में 18 वर्ष से लेके अधिकतम उम्र तक की प्रत्येक महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा। भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की हिमांचल सरकार की नकल में लाड़ली बहना योजना चुराया तो लेकिन विभिन्न तरीके का वर्गीकरण किया है कि किन-किन महिलाओं को मिलेगा और किन-किन को नही उसका दुष्परिणाम यह रहा है कि प्रदेश में लाड़ली बहना योजना का लाभ बहुत कम महिलाओं को मिला है अनेक महिलाओं के खाते की राशि बैंक द्वारा ये बताकर काट ली गई कि मिनिमम बैलेंस कम है किसी को बताया गया कि खाते में लेन-देन नही हुआ है और किसी का कर्ज के नाम पर पैसा बैंकों द्वारा काट लिया गया है इस तरह से प्रदेश की महिलाओं के साथ शिवराज सिंह की सरकार ने वोट लेने के लिए छल किया है, महिला प्रताड़ना में पूरे देश में भाजपा ने म.प्र. को नम्बर एक पर पहले से ही कर रखा है जिस पर एक बार फिर से धोका देने का काम किया है।
कांग्रेस पार्टी ने देश में पहली बार श्रीमती इन्दिरा गांधी को प्रधानमंत्री एवं प्रतिभा पाटिल को राष्ट्रपति बनाकर बना कर विश्व भर में नारी का सम्मान ऊंचा किया कांग्रेस पार्टी की राजीव गांधी की सरकार ने पंचायती राज एवं नगरीय निकाय में महिलाओं को आरक्षण देकर पुरुषों के बराबरी में खड़ा कर दिया जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिला पहलवानों, खिलाड़ियों जिन्होंने विश्व में विभिन्न मेडल जीतकर भारत का तिरंगा फहराया उनके साथ किये गये अन्याय को आज सारा विश्व देख रहा है की किस तरह से पूरी सरकार एक आपराधी बृजभूषण शरण सिंह को बचाने में लगी है। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की नई संसद भवन के उद्घाटन पर केवल अपना नाम लिखाने के लिए देश की आदिवासी महिला राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मू को कार्यक्रम में न बुलाकर उन्हें अपमानित करने का काम किया। ऐसी पार्टी और सरकार किस मुंह से महिला सम्मान की बात कर सकती है।
कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है अभी कर्नाटक में सम्पन्न हुए चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने पर पार्टी ने जितने वादे किये थे पहली कैबिनेट में ही पूरा कर दिया, म.प्र. में कांग्रेस की सरकार बनने पर हमारी पार्टी की नेता राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी ने जबलपुर की सभा में पांच सूत्रीय घोषणा करते हुए कहा है कि म.प्र. में कांग्रेस की सरकार बनते ही पहली कैबिनेट में समस्त वादों को मंजूर कर दिया जायेगा जिसके तहत प्रत्येक महिला को 1500 सौ रुपये प्रतिमाह 500 सौ रुपये गैस सिलेण्डर 100 यूनिट बिजली माफ 200 यूनिट तक हॉफ, किसानो का कर्जा माफ, कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाल की जायेगी। उन्होने सभा स्थल पर ही नारी सम्मान योजना के फार्म में अपना हस्ताक्षर करके महिलाओं के फार्म भरे।
Congressmen will celebrate women’s honor, preparations intensified
The District Congress Committee and the City Congress Committee have started preparing to celebrate “Women’s Honor Day” on June 18 in Rewa district. Congress will organize this event in booths across the district. A form will be filled under which every woman of the state will be given Rs.1500 cash in her account and Rs.500 LPG cylinder after the Congress government is formed. On June 18, it has been decided by the District Congress Committee to fill the form of one lakh Nari Samman Yojana in a single day, for the preparation of which the rural and urban organization minister of the district has directly contacted all the block presidents, mandalam, sector and booth committees of the district. By establishing contact, he has been directed to fulfill the goal. So far 3 lakh 50 thousand forms have been filled in the district and 1 lakh forms are to be filled together on June 18 and in this way the District Congress Committee has set a target of filling 5 lakh forms. The party’s effort is to form the government. Only those whose form is already filled will get the benefits of Nari Samman Yojana immediately. Complete details will be revealed as soon as you make a missed call on this number.
Chairman Dway told that every woman from the age of 18 to the maximum age will get the benefit of this scheme under the Nari Samman Yojana by the Congress party. The Bharatiya Janata Party has stolen the Ladli Bahna Yojana in imitation of the Himachal government of the Congress, but has classified various ways as to which women will get it and which ones will not. Fewer women have got the account amount of many women deducted by the bank telling that the minimum balance is less, someone was told that there is no transaction in the account and someone’s money has been deducted by the banks in the name of loan. In this way, Shivraj Singh’s government has cheated the women of the state to get votes, in the whole country, in the harassment of women, the BJP has made M.P. Has already been ranked number one on which he has once again done the work of cheating.
For the first time in the country, the Congress party made Mrs. Indira Gandhi the Prime Minister and Pratibha Patil the President and raised the respect of women all over the world. While the Bharatiya Janata Party government has done injustice to women wrestlers, sportspersons who hoisted the tricolor of India by winning various medals in the world, today the whole world is watching how the whole government failed to save a criminal Brijbhushan Sharan Singh. It is engaged. The Prime Minister of the country Shri Narendra Modi did the work of humiliating the country’s tribal woman President Mrs. Draupadi Murmu by not inviting her to the program just to write her name on the inauguration of the country’s new parliament building. How can such a party and government talk about women’s respect.
The Congress party does what it says, the party has fulfilled all the promises it had made in the first cabinet itself after the formation of the Congress government in the elections held in Karnataka, M.P. After the formation of the Congress government in 2015, the leader of our party, National General Secretary Smt. Priyanka Gandhi has made a five-point announcement in the meeting of Jabalpur and said that M.P. As soon as the Congress government is formed, all the promises will be approved in the first cabinet, under which each woman will get 1500 rupees per month, 500 rupees gas cylinder, 100 units electricity waived up to 200 units, loan waiver of farmers, old pension of employees restored. Will go He filled the forms of women by putting his signature in the form of Nari Samman Yojana at the venue itself.
Leave a comment