Saturday , 12 July 2025
    पारिवारिक विवाद में 40 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चों के साथ डैम में लगायी छलांग दो बच्चों की मौत पति और एक बच्चा बचाया गया
    policerewa todayरीवा टुडे

    rewa today :पारिवारिक विवाद में 40 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चों के साथ डैम में लगायी छलांग दो बच्चों की मौत पति और एक बच्चा बचाया गया

    Due to a family dispute, a 40-year-old man jumped into the dam with three children. Two children died, the husband and one child were saved.

    Rewa Today Desk :पारिवारिक विवाद में 40 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चों के साथ डैम में लगायी छलांग दो बच्चों की मौत पति और एक बच्चा बचाया गया अभी तक आपने पारिवारिक विवाद में महिलाओं को ही अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश करते देखा होगा. ज्यादातर मामले ऐसे ही आते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में उल्टा मामला देखने में नजर आया. यहां पर एक 40 साल के व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ डैम में कूद कर जान देने की कोशिश की. वहां पर मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति और उसके एक बच्चे को बचा लिया, जबकि दो बच्चे डूब गए. मिली जानकारी के अनुसार खरगोन कोतवाली के थाना प्रभारी बी एल. मंडलोई ने जानकारी देते हुए मीडिया कर्मियों को बताया दोपहर शहजाद नाम के व्यक्ति ने अपने 8 साल की बेटी और चार और 7 साल के बेटों के साथ डैम में पहुंचकर पानी के अंदर छलांग लगा दी.

    वहां पर कुछ लोग मौजूद थे, तत्काल वह लोग पानी के अंदर कूदे उन्होंने शहजाद और उसकी बेटी को तो बचा लिया. लेकिन उसके 4 और 7 साल के दोनों बेटे को नही बचा पाये, दोनो बेटे पानी में डूब गए. शहजाद अभी एक हफ्ते पहले ही चौथे बच्चे का पिता बना था, उसके घर लक्ष्मी आई थी. पुलिस मान कर चल रही है, पारिवारिक विवाद के चलते 40 साल के शहजाद में इस तरीके का कदम उठाया होगा, फिलहाल उसकी हालत ठीक नहीं है ,पुलिस उसकी हालत सुधारने का इंतजार कर रही है. घर वालों से भी पूछताछ कर रही है. उसके बाद ही पूरी स्थिति निकलकर सामने आएगी .फिलहाल शहजाद के दो बेटों की मौत हो गई उसकी बिटिया जरूर बच गई है. शहजाद को भी स्थानीय लोगों ने बचा लिया.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    SDM पहुंचे थाने, अपने ही रीडर पर कर दिया मामला दर्ज.
    police

    Rewa : SDM पहुंचे थाने, अपने ही रीडर पर कर दिया मामला दर्ज.

    Rewa Today Desk : बात 29 जुलाई 2022 की है, जमीन का...

    1,42,000 की मांगी थी रिश्वत, ₹20,000 लेते पकड़ा गया.
    Crimepolice

    142000 की मांगी थी रिश्वत,20 हज़ार लेते पकड़ा गया

    रायपुर कर्चुलियान जनपद का उप यंत्री अनुराग पांडे. Rewa Today Desk :सरकारी...

    Police caught a Duster car carrying illegal cough syrup
    Breakingpolice

    अवैध नशीली कफ सीरफ ले जाने वाली डस्टर कार, पुलिस ने पकड़ी

    नए साल में थाना सेमरिया पुलिस व्दारा, अवैध नशीली कफ तस्करों के...