Rewa Today Desk :पारिवारिक विवाद में 40 साल के व्यक्ति ने तीन बच्चों के साथ डैम में लगायी छलांग दो बच्चों की मौत पति और एक बच्चा बचाया गया अभी तक आपने पारिवारिक विवाद में महिलाओं को ही अपने बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश करते देखा होगा. ज्यादातर मामले ऐसे ही आते हैं, लेकिन मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में उल्टा मामला देखने में नजर आया. यहां पर एक 40 साल के व्यक्ति ने अपने तीन बच्चों के साथ डैम में कूद कर जान देने की कोशिश की. वहां पर मौजूद लोगों ने उस व्यक्ति और उसके एक बच्चे को बचा लिया, जबकि दो बच्चे डूब गए. मिली जानकारी के अनुसार खरगोन कोतवाली के थाना प्रभारी बी एल. मंडलोई ने जानकारी देते हुए मीडिया कर्मियों को बताया दोपहर शहजाद नाम के व्यक्ति ने अपने 8 साल की बेटी और चार और 7 साल के बेटों के साथ डैम में पहुंचकर पानी के अंदर छलांग लगा दी.

वहां पर कुछ लोग मौजूद थे, तत्काल वह लोग पानी के अंदर कूदे उन्होंने शहजाद और उसकी बेटी को तो बचा लिया. लेकिन उसके 4 और 7 साल के दोनों बेटे को नही बचा पाये, दोनो बेटे पानी में डूब गए. शहजाद अभी एक हफ्ते पहले ही चौथे बच्चे का पिता बना था, उसके घर लक्ष्मी आई थी. पुलिस मान कर चल रही है, पारिवारिक विवाद के चलते 40 साल के शहजाद में इस तरीके का कदम उठाया होगा, फिलहाल उसकी हालत ठीक नहीं है ,पुलिस उसकी हालत सुधारने का इंतजार कर रही है. घर वालों से भी पूछताछ कर रही है. उसके बाद ही पूरी स्थिति निकलकर सामने आएगी .फिलहाल शहजाद के दो बेटों की मौत हो गई उसकी बिटिया जरूर बच गई है. शहजाद को भी स्थानीय लोगों ने बचा लिया.
Leave a comment