Friday , 8 August 2025
    जिला शिक्षा अधिकारी
    Crime

    नीतीश के राज में शिक्षा अधिकारी की चांदी, रुपए के बिस्तर में सोते हैं अधिकारी

    Education officers are having a field day in Nitish Kumar's rule, they sleep on beds made of rupees

    Rewa Today Desk : बिहार में इस समय अधिकारियों की चांदी है, जिस भी अधिकारी के घर छापा पड़ता है, करोड़ों रुपए उनका घर उगलने लगता है. छापा मारने वाले अधिकारी जिस जगह हाथ रखते हैं. वहां से नोटों की बारिश होने लगती है. यह हम नहीं करें, यह सब हुआ है बिहार के बेतिया में.

    क्या हुआ बेतिया में

    बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा अधिकारी है, रजनीकांत प्रवीण. रजनीकांत पिछले 3 साल से बेतिया में पदस्थ है, इसके पहले रजनीकांत प्रवीण अपने 20 साल की नौकरी में बिहार के बगहा मधुबनी दरभंगा में भी पदस्थ रहे हैं. विजिलेंस टीम ने रजनीकांत प्रवीण, जहां जहां भी पदस्थ रहे, सभी जगह छापेमारी की. अपने 20 साल की नौकरी में इन्होंने जमकर पैसा कमाया. जिसका सबूत है, अलमारी की जगह घर के अंदर बोरे में भरे हुए पैसे और गहने का मिलना. साफ तौर से यह बताता है, रजनीकांत प्रवीण ने जहां भी रहे जमकर वसूली की खूब पैसा कमाया.

    क्या मिला रजनीकांत के घर से

    विजिलेंस की टीम जब रजनीकांत के घर पहुंची, छपा मार करवाही शुरू की. तब उसे जो कुछ मिला उसको देखकर उसके होश उड गए. 40 लोगों के दल ने रजनीकांत प्रवीण के घर पर छपा मारा था. रजनीकांत के सभी सातों ठिकानों एक साथ कार्रवाई शुरू हुई थी. यह कार्रवाई लगभग दिन भर चली, सुबह से शाम हो गई, लेकिन रजनीकांत प्रवीण के घर से पैसा मिलने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा था.

    नोट गिनने की मशीन बुलानी पड़ी

    अधिकारी कर्मचारियों ने जब रजनीकांत प्रवीण के घर पर छापेमारी की, और घर की तलाशी लेना शुरू किया. तब विजिलेंस टीम को बिस्तरों में नोटों से भारी गड्डियां छुपा कर रखी हुई मिली. बोरों में भरे हुए पैसे मिले. इतना पैसा देखकर जब यह तय हो गया कि, इनको हाथ से गिन पाना बेहद मुश्किल काम है. तो अधिकारियों ने नोट गिनने वाली मशीन को भी बुलाया. नोट गिनने वाली मशीन की सहायता से, पैसे की गिनती हुई. लगभग 3 करोड़ से ज्यादा रुपए मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है. जिला शिक्षा अधिकारी रजनीकांत प्रवीण को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है.

    पूरे परिवार पर भी नजर है विजिलेंस टीम की

    रजनीकांत प्रवीण मूलत नालंदा जिले के रहने वाले हैं. उनकी पत्नी सुषमा शर्मा के तीन स्कूल भी हैं. यह तीन स्कूल बगहा, समस्तीपुर, और दरभंगा में संचालित किया जा रहे हैं. विजिलेंस की टीम की नजर इन स्कूलों पर भी है. वहां पर भी जांच की जा रही है. रजनीकांत प्रवीण की साली पूनम शर्मा समस्तीपुर में श्री कृष्णा हाई स्कूल में टीचर है. रजनीकांत की सास निर्मला शर्मा रिटायर्ड टीचर है, रजनीकांत पिछले 3 साल से बेतिया में पोस्टेड है. उनका ससुराल समस्तीपुर में ही है. रजनीकांत ने 20 साल की नौकरी में बगहा, मधुबनी, दरभंगा में भी नौकरी की. जिसके चलते विजिलेंस टीम में इन सभी जगह में छापामारी की है. इसके अलावा रजनीकांत प्रवीण के ऑफिस के क्लर्क अंजनी कुमार के घर भी विजिलेंस की टीम पहुंची. लेकिन शायद अंजनी कुमार को अंदेशा हो गया था, विजिलेंस टीम उनके घर भी आ सकती है. जिसके चलते वह घर पर ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ लापता हो गए हैं. विजलेंस टीम उनकी तलाश कर रही है.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    रीवा Havas Ka Shikaar
    CrimeRewa

    Rewa Today : बहन के देवर ने नशीली दवा देकर बनाया हवस का शिकार

    बहन के देवर ने शादीशुदा महिला को नशीली दवा देकर बनाया हवस...

    Class 11 student, troubled by molestation, consumed poison and died during treatment
    CrimeMadhya-Pradesh

    Rewa Today : छेड़छाड़ से परेशान 11वीं की छात्रा ने खाया जहर इलाज के दौरान मौत

    Rewa Today Desk : सुसाइड नोट में लिखे सनसनीखेज आरोप सीधी :...

    ASI, head constable and woman constable arrested
    Crime

    Rewa Today: ASI, प्रधान आरक्षक , सहित महिला आरक्षक गिरफ्तार

    Rewa Today : बीते साल रीवा शहर के ढेकहा मोहल्ले में एक...