महिला ने अपने माता-पिता भाई बहन के बारे में फोन लगाकर पूछा, और गोली खाकर आत्महत्या कर ली. मामला गढ़ थाना क्षेत्र के हर्दी लाल गांव का.
Rewa Today Desk : शादी के केवल 6 महीना ही हुए थे, पति अपनी रोजी-रोटी कमाने मुंबई गया हुआ था. 2 दिन पहले ही महिला अपने मायके से ससुराल पहुंची, अभी 48 घंटे भी नहीं हुए थे, कि जहरीली गोली खाकर उसने आत्महत्या कर ली. यह पूरा वाक्य घटा है, रीवा जिले के ही गढ़ थाना क्षेत्र के हर्दी लालगांव मे, शादी के 6 महीने ही हुए थे, महिला कभी अपने ससुराल में रहती थी, कभी अपने मायके में, जबकि पति मुंबई में रहा करता था. लगभग डेढ़ 2 महीना पहले ही आया था. वर्तमान में मुंबई में था, इसी दौरान महिला अपने मायके से ससुराल पहुंची, ससुराल पहुंचने के दूसरे दिन ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया.
सबसे बड़ी बात जहर खाने से पहले उसने माता-पिता से फोन पर बात भी की थी, लेकिन उसने किसी को कुछ नहीं बताया. वह क्या करने वाली है, जी हां रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र में एक नव ब्याहता की जहर खाने के कारण संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई , लौआ कोठार निवासी मृतिका का विवाह 6 माह पूर्व हुआ था, महिला ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहे हैं. सारी बातें पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी.
परिजनों ने क्या कुछ बताया
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में मृतिका आशिता पटेल के ससुराल पक्ष ने बताया कि, मृतिका 2 दिन पूर्व ही अपने मायके से आई थी, बीती शाम उसने जहर का सेवन कर लिया, क्यों कर लिया, यह पता नहीं चला. जहर खाने की जानकारी होने पर मृतिका को उपचार के लिए संजय गांधी अस्पताल लाया गया था. जहां उसकी मौत हो गई, मृतिका का पति संतोष पटेल मुंबई में रहकर काम करता है. और लगभग 2 महीने से वह घर नहीं आया है.
वहीं दूसरी और मायके पक्ष ने बताया कि 2 दिन पूर्व वह अपने ससुराल पहुंची थी. और सब कुछ ठीक-ठाक था, उसने अपने पिता को फोन लगाया था, और घर वालों के संबंध में जानकारी ली. कुछ समय बाद पता चला कि आशिता ने जहर खा लिया है. जानकारी मिलने पर जब वह अस्पताल पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस की जांच के बाद ही पता चल पाएगा महिला ने यह कदम क्यों उठाया.
Leave a comment