Government Employees Salary Hike Gift to these employees, honorarium increased, notification issued, now this much amount will come in the account
Government Employees Salary Hike: हिमाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत मल्टी टास्क वर्कर्स के लिए खुशखबरी है। राज्य की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने पीडब्ल्यूडी विभाग में तैनात करीब 4800 मल्टी टास्क वर्कर्स के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में शनिवार को अतिरिक्त सचिव लोक निर्माण सुरजीत सिंह राठौर की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
Ladli Behna Awas Yojana: अगर इस लिस्ट में है नाम तभी मिलेगा लाडली बहना आवास योजना का 1.20 लाख रुपए,देखें लिस्ट
अधिसूचना के बाद मल्टी टास्क वर्कर्स को अब 4500 रुपये की जगह 5000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता को सभी औपचारिकताएं पूरी कर इस संबंध में आगामी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने मानदेय बढ़ाने की अधिसूचना को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।
बता दें कि पिछले सप्ताह हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई थी। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग में तैनात मल्टी टास्क वर्कर्स के मानदेय में बढ़ोतरी का बड़ा फैसला लिया गया था। कैबिनेट बैठक में मल्टी टास्क वर्करों के मानदेय में 500 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, अब उन्हें पांच हजार रुपये मिलेंगे।

Leave a comment