20 मई के बाद गेहूं की खरीदारी नहीं करेगी सरकार जानिए वजह
रीवा जिले में गेंहू उपार्जन के लिए 119 केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। इन्हीं केंद्रों में गेहूं की खरीदारी चल रही है जिले के समस्त पंजीकृत कृषक अपनी सुविधा के अनुसार उपार्जन केन्द्र एवं तिथि का चयन कर निर्धारित अवधि 12 मई तक अपना स्लॉट बुक करा लें। वे उपार्जन केन्द्रों में होने वाली भीड़ की असुविधा से बचने के लिए अंतिम तिथि का इंतजार ना करें रीवा जिले में 10 मई तक 11670 किसानों से 573495 कुंटल गेहूं खरीदा जा चुका है इसके लिए किसानों को 11661. 31 लाख रूपए की राशि मंजूर की गई है खरीदे गए गेहूं मैं से 474625 कुंटल गेहूं का परिवहन कर भंडारण कराया जा चुका है अब गेहूं खरीदारी की तिथि बढ़ा दी गई है उन किसानों को सर्वाधिक लाभ होगा जो अभी तक किसी वजह से गेहूं वितरण केंद्र में पहुंचकर अपना गेहूं नहीं बेच पाए थे
Government will not buy wheat after May 20,
know the reason 119 centers have been set up for wheat procurement in Rewa district. Wheat procurement is going on in these centres. All the registered farmers of the district should book their slots by May 12 by selecting the procurement center and date as per their convenience. They should not wait for the last date to avoid the inconvenience of crowding in the procurement centers. In Rewa district till May 10, 573495 quintals of wheat has been purchased from 11670 farmers, for this an amount of Rs 11661.31 lakh has been sanctioned to the farmers. From the purchased wheat, 474625 quintals of wheat have been transported and stored. Now the date of purchase of wheat has been extended. Those farmers will be benefited the most who could not sell their wheat by reaching the wheat distribution center due to any reason.
Leave a comment