Rewa Today Desk : (KV NO.1)केंद्रीय विद्यालय क्रमांक एक रीवा में 52 वी केंद्रीय विद्यालय जबलपुर खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ रीवा संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने किया रीवा के केंद्रीय विद्यालय एक में सुबह से ही बच्चों की भीड़ नजर आई आज यहां पर जबलपुर संभाग की 52 वी खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ था जबलपुर केंद्रीय विद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी स्कूल के बच्चे खास तौर से रीवा के केंद्रीय स्कूल एक में मौजूद थे
उन्हीं के साथ उद्घाटन के मौके पर कमिश्नर रीवा अनिल सूचारी खास तौर से मौजूद थे मुख्य अतिथि का स्वागत स्कूल की प्राचार्य श्रीमती महालक्ष्मी पांडेय ने हरित पौधा एवं स्मृति चिन्ह देकर किया।केंद्रीय विद्यालय जबलपुर संभाग के 52 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों से 210 छात्राओं एवं अनुरक्षकों ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । खेल ध्वजारोहण कर मशाल प्रज्वलन के साथ खेल के शुभारंभ की घोषणा की गई। विद्यालय की छात्रा रिया मिश्रा द्वारा मौजूद सभी बच्चों को खेल प्रतिज्ञा दिलवायी गयी। विद्यालय के नन्हे मुन्ने छात्र छात्राओं ने स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय में योग एथलेटिक्स एवं ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन 24 अगस्त से 26 अगस्त तक होना है । प्रतियोगिता खेल प्रभारी श्तेज लाल तिवारी के संरक्षण में आयोजित की जा रही है कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अनामिका मिश्रा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। अंत में विद्यालय के उप प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी ने सभी मौजूद लोगों का आभार प्रकट किया ।
Leave a comment