Saturday , 12 July 2025
    एशियाड खेलों में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन मेडल तालिका ऐतिहासिक रूप से 100 के पार पहुंची
    खेलरीवा टुडे

    एशियाड खेलों में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन मेडल तालिका ऐतिहासिक रूप से 100 के पार पहुंची

    India's record breaking performance in the Asian Games

    Rewa Today Desk : एशियाड खेलों में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन मेडल तालिका ऐतिहासिक रूप से 100 के पार पहुंची एशियाई खेलों में भारत का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है. भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में इतना शानदार प्रदर्शन किया है. 7 अक्टूबर की बात की जाए तो भारत ने आज 12 पदक अपनी झोली में डाले हैं. कल तक भारत की झोली में 95 पदक हुआ करते थे.

    आज भारत ने . अद‍ित‍ि स्वामी (कंपाउंड तीरंदाजी के द्वारा ब्रॉन्ज मे पदक जीता वही कंपाउंड तीरंदाजी में भी दो गोल्ड भी भारत के हिस्से में आए. ज्योत‍ि वेन्नम ने (कंपाउंड तीरंदाजी) मे गोल्ड
    ओजस देवताले ने (कंपाउंड तीरंदाजी )मे गोल्ड जीता
    . अभिषेक वर्मा (कंपाउंड तीरंदाजी)मे स‍िल्वर . आज भारत की टीम ने खास तौर से महिला कबड्डी टीम की बात की जाए तो
    . मह‍िला कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड अपने नाम किया. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी- चिराग शेट्टी (बैडमिंटन)ने गोल्ड जीत.


    भारत की क्रिकेट की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और आसानी से पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड अपने नाम किया. भारत की महिला कबड्डी टीम की तरह पुरुष कबड्डी टीम ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए कबड्डी का गोल्ड अपने नाम किया. भारत की पुरुष टीम महिला हॉकी में गोल्ड जीतने में कामयाब रही, तो महिलाएं भी पीछे नहीं रही गोल्ड से चुकी जरूर लेकिन पदक अपने नाम किया
    महिला हॉकी मे ब्रॉन्जजीत कर.


    भारत के स्टार रेसलर दीपक पुनिया (रेसलिंग)मे सिल्वर जितने में कामयाब रहे. भारत की वूमेन्स शतरंज टीम ने शतरंज में सिल्वर जीता तो उनके साथ दिया पुरुष टीम ने भी सिल्वर जीतकर भारत के एशियाड के इतिहास की जब भी बात की जाएगी तो भारत का 2023 का एशियाड में प्रदर्शन स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. भारत ने इसके पहले इतना शानदार प्रदर्शन कभी भी नहीं किया था. किसी ने नहीं सोचा था भारत एशियाड खेलों में 100 पदक तक भी पहुंच सकेगा. लेकिन अभी एशियाई नहीं हुआ अभी भारत एक और रिकॉर्ड बना सकता है.

    India’s record breaking performance in the Asian Games. Medal tally historically crossed 100.

    India’s record breaking performance in the Asian Games continues. For the first time, India has performed so brilliantly in the Asian Games. If we talk about 7th October, India has won 12 medals today. Till yesterday, India had 95 medals in its kitty. Today India Aditi Swami (compound archery) won bronze medal, India also won two gold medals in compound archery. Jyoti Vennam won gold in (compound archery).


    Ojas Devtale won gold in (compound archery)
    , Silver in Abhishek Verma (Compound Archery). Today the Indian team, especially if we talk about the women’s Kabaddi team,
    , Women’s Kabaddi team performed brilliantly and won gold. Satwiksairaj Rankireddy-Chirag Shetty (Badminton) won gold.


    The Indian cricket team performed brilliantly and the men’s cricket team easily won the gold. Like the Indian women’s Kabaddi team, the men’s Kabaddi team also performed brilliantly and won the Kabaddi gold. India’s men’s team was successful in winning gold in women’s hockey, while women were also not left behind. They may have won the gold but won the medal.


    Win bronze in women’s hockey.
    India’s star wrestler Deepak Punia was successful in winning silver in (wrestling). When India’s women’s chess team won silver in chess, the men’s team also won silver along with them. Whenever India’s Asiad history is talked about, India’s performance in the 2023 Asiad will be written in golden letters. India had never performed so brilliantly before. No one had thought that India would be able to reach even 100 medals in the Asian Games. But India is not done yet, India can make another record.

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *