
News Desk : जवा थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध गुंडों,अपराधियो, सरहंगो एवं नशेड़ियों की वजह से आम आदमी हो रहा लगातार 3 दिन में हुई तीन घटनाएं कुछ इसी और कर रही इसारा।अपराधियो को नही रहा पुलिस से कोई खौफ बेखौफ हुए अपराधी। बीती रात्रि लगभग 8:30 बजे जवा सितलहा चौराहे में कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष प्रभाकर सिंह पटेल पर हुआ हमला।3 की संख्या में दबंगो ने की मारपीट।

जिसकी वजह से लोगो मे दहशत का माहौल। जवा मैं पिछले कई दिनों से देखा जा रहा है आये दिन मारपीट, लूट,अपहरण, हत्या,चोरी,अवैध बालू उत्खनन,अवैध परिवहन एवं गांव गांव में पैकारी होने के बजह से कोई न कोई घटना घटती रहती है लोगों को लगता है कभी भी रास्ते मे कोई अनहोनी घटना घट सकती है। इलाके के लोगों से बातचीत करने में इलाके के लोग का कहना है इलाके का युवा नशे में डूबा है गांव गांव में पैकारी के माध्यम से लोगो तक परोसा जा रहा है। पहले किओस्क संचालक के साथ मारपीट बीती रात्रि लगभग 8 :30 गुंडों ने जवा सितलहा चौराहे में 3 की संख्या में आकर कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष प्रभाकर सिंह पटेल के ऊपर हमला कर कर ज़ख्मी कर दिए और फरार हो गए जिसकी शिकायत जवा थाने में दर्ज कराई गई है ।बीते 3 दिन में पहले यूबीआई फिनो संचालक के साथ लूट की कोशिश की गई, दूसरे दिन दहाड़े जवा सितलहा चौराहे के पास फायरिंग और कल रात्रि कांग्रेस नेता के ऊपर हमला। इस तरीके की घटनाएं साफ तौर से इशारा करती हैं ।जवा में कानून व्यवस्था किस तरीके से काम कर रही है ऐसा लगता है कहीं कुछ गड़बड़ है।
Leave a comment