jija sali video: वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे दूल्हा-दुल्हन मेहमानों के बीच बैठे हैं। अचानक दूल्हा साली से किस की डिमांड करता है। देखिए आगे क्या हुआ।
जीजा साली का वीडियो: शादियों में जीजा-साली के बीच मस्ती जोक्स तो बहुत होते हैं। और इन जोक्स की वजह से शादी का माहौल और भी खुशनुमा हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हा अपनी साली से मजेदार डिमांड करता है। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे के बगल में बैठे हैं और सभी खुश मूड में हैं। तभी दूल्हा अपनी साली से कहता है कि उसे ‘पांच किस’ चाहिए। यह सुनकर सभी हंसने लगते हैं। शादी का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
दूल्हे ने साली से की यह डिमांड – jija sali video
जैसा कि अक्सर शादियों में हल्की-फुल्की शरारतें होती रहती हैं। वायरल हो रहे वीडियो में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में दूल्हे ने अपनी साली से खास किस की डिमांड की। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘छंद पकिया…छंद पकिया, छंद के ऊपर ताली, अगल छंद तब गया जब साली देगी अगल छंद।’ दूल्हे की यह मजेदार मांग सुनकर दुल्हन और अन्य रिश्तेदार अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यह मांग एक मजेदार पल बन गया, जिसका सभी ने खूब लुत्फ उठाया।
डिमांड पर सभी हंस पड़े
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर witty_wedding नाम के पेज पर शेयर किया गया है. और यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया. अब तक इस वीडियो को हजारों लाइक और कमेंट मिल चुके हैं. इस वीडियो पर यूजर्स हंस रहे हैं और मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा, ‘मैंने इससे पहले ऐसा मजेदार वीडियो कभी नहीं देखा.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जीजा-साली की जोड़ी तो कमाल की होती है. इस वीडियो ने शादी के इस खास पल को और भी यादगार बना दिया है. वीडियो देखे
Leave a comment