Mauganj News Banalik raped in ambulance in Hanumana of Mauganj, 4 accused including brother-in-law and uncle involved
Mauganj News: मऊगंज में चलती एंबुलेंस में 16 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के मामा के दामाद पर आरोप है। घटना 22 नवंबर को हनुमना थाना क्षेत्र में हुई थी। नाबालिग ने 25 नवंबर को 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इनमें मामा, उसकी बेटी, दामाद और एंबुलेंस चालक शामिल हैं। 27 नवंबर को साले और एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं मामा और उसकी बेटी की तलाश जारी है।
Mauganj News: मऊगंज के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी,आज यहां लगेगा रोजगार मेला,आएंगी बड़ी कंपनियां
पुलिस के मुताबिक 22 नवंबर को जननी एक्सप्रेस के चालक पंडित के पास हनुमना थाना क्षेत्र के लासा गांव से एक मरीज को लेने के लिए फोन आया था। पंडित जब एंबुलेंस लेकर निकला तो उसके साथ उसका दोस्त राजेश केवट और उसकी पत्नी मंजू केवट भी थे। मंजू का मायका लासा गांव में ही है। पीड़िता ने एफआईआर में बताया कि 22 नवंबर की शाम चाचा रामायण केवट की छोटी बेटी मंजू मेरे पास आई और मुझे अपने घर चलने को कहा।
मैं उसके साथ चली गई। वहां एक एंबुलेंस खड़ी थी। उसमें चाचा रामायण केवट, उनकी बड़ी बेटी मनीषा, दामाद राजेश और ड्राइवर पंडित बैठे थे। मंजू ने कहा कि वह अपनी बहन मनीषा की ननद के घर जाना चाहती है। मैंने हामी भर दी। मैं और मंजू एंबुलेंस की पिछली सीट पर बैठ गए जबकि जीजा राजेश और चाचा रामायण ड्राइवर पंडित के बगल में बैठ गए। थोड़ा आगे जाने पर मंजू पानी लाने की बात कहकर एंबुलेंस से उतर गई।
जीजा राजेश पीछे आकर मेरे बगल में बैठ गया। ड्राइवर एंबुलेंस को पहाड़ी की ओर ले गया। राजेश ने पूरी रात मेरे साथ तीन बार दुष्कर्म किया। सुबह करीब पांच बजे तीनों मुझे घर के पास छोड़कर चले गए। मैंने इस बारे में अपनी मां को बताया तो उन्होंने लोक लाज के डर से चुप रहने को कहा।
मैंने हिम्मत जुटाई और 25 नवंबर को थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई। हनुमना थाना प्रभारी अनिल काकड़े ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और राजेश केवट और एंबुलेंस चालक पंडित को गिरफ्तार कर लिया गया है। रामायण और मंजू की तलाश की जा रही है।
Leave a comment