Mauganj News Good news for the unemployed youth of Mauganj, a job fair will be held here today, big companies will come
Mauganj News: रीवा संभाग के मऊगंज जिले के मऊगंज जनपद के सेठ रघुनाथ प्रसाद महाविद्यालय हनुमना में 29 नवंबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। मेले में 7 कंपनियां युवाओं का चयन करेंगी।
Rewa News: आखिर कैसे और क्यों? अकबर के दरबार पहुंचे रीवा रियासत के महान संगीतकार तानसेन,जाने किस्सा
मेले में भाग लेने के लिए अलग-अलग कंपनियों के युवक-युवतियों की आयु सीमा 18 से 48 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है। अलग-अलग कंपनियों में आयु सीमा अलग-अलग रहेगी। वेतन व भत्ते 8000 से 25 हजार रुपए तक निर्धारित किए गए हैं। युवाओं को अपने साथ मूल अंकसूची व निवास प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का लाइव रजिस्ट्रेशन और दो नए पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा।
Leave a comment