Thursday , 10 July 2025
    Politics

    CM मोहन यादव की मीटिंग में इन अहम फैसलों पर लगी मुहर,आवास योजना को मिली हरी झंडी,यहां पढ़ें पूरी खबर

    MP Cabinet Meeting Decisions: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आज 12 नवंबर को कैबिनेट की बैठक हुई. यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11 बजे शुरू हुई इस बैठक में विभागों से जुड़े कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, आइए आपको इन मंजूर प्रस्तावों के बारे में जानकारी देते हैं। आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश में सौर ऊर्जा भंडारण संयंत्र नहीं था, लेकिन अब मुरैना में प्रदेश का पहला सौर ऊर्जा भंडारण संयंत्र बनाया जाएगा।

    इस संयंत्र में सौर ऊर्जा संग्रहित की जाएगी. इसके अलावा भौरी में अक्षय ऊर्जा के लिए 21.4 हेक्टेयर जमीन भी आवंटित की गई है, आवास योजना के तहत सरकार का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में 1.5 लाख रुपये और शहरी क्षेत्रों में 2.5 लाख रुपये का लाभ हितग्राहियों को देना है सुशासन के लिए मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लक्ष्य समय पर पूरे किए जाएं।

    ताकि आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक समान रूप से पहुंचे,मोहन कैबिनेट में नर्मदापुरम के बाबई मोहासा में अक्षय ऊर्जा के लिए जमीन आवंटित करने का फैसला लिया गया. मुरैना में बनेगा सौर ऊर्जा भंडारण प्लांट। भोपाल के भांवरी में अतिरिक्त भूमि आवंटित। 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर धार और शहडोल में होंगे राज्य स्तरीय कार्यक्रम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली जुड़ेंगे।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...