Friday , 11 July 2025
    Politics

    MP News: अचानक CM मोहन यादव की तारीफ करने लगे कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा, शिवराज सिंह चौहान को बोले नाटकीय

    MP News: रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सरकार पर अपने तीखे बयानों के लिए जाने जाते हैं। कांग्रेस विधायक के बयान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार कांग्रेस विधायक ने सीएम मोहन यादव की जमकर तारीफ की है। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा- मुख्यमंत्री अच्छे इंसान हैं। मैंने उन्हें विधानसभा में भी देखा है। वह पहले जैसे मुख्यमंत्री नहीं रहे। पहले के मुख्यमंत्री बहुत नाटकीय थे, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री ऐसे नहीं हैं। वह साफ बोलते हैं। गलत बातों का समर्थन नहीं करते।

    वह थोड़े कठोर और जिद्दी भी हैं। वह गलत कामों में शामिल नहीं होते। इसलिए हमें उनसे पूरी उम्मीद है। वह पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाएंगे। दरअसल कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा सेमरिया में हुए हत्याकांड पर स्थानीय नेताओं के दबाव में पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच उन्होंने सीएम मोहन यादव की जमकर तारीफ करनी शुरू कर दी। कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने रविवार सुबह रीवा स्थित अपने आवास पर मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री और स्थानीय नेताओं पर अपनी प्रतिक्रिया दी। जो चर्चा का विषय बन गई।

    जानें सेमरिया हत्याकांड के बारे में, जिस पर हो रहे हैं बयान MP News

    11 नवंबर को घर से गैस भराने बाजार गए युवक अजय केवट की पुरानी रंजिश के चलते सेमरिया बाजार में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। रीवा के सेमरिया में युवक की हत्या के बाद परिजनों ने रात 8 बजे से सेमरिया बाजार में धरना-प्रदर्शन किया। परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों को कड़ी सजा का आश्वासन नहीं मिलता, तब तक वे शव को मुख्य बाजार से नहीं हटाएंगे।

    मैं परिजनों के साथ भोपाल में धरने पर बैठूंगा

    कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि सेमरिया हत्याकांड में परिजनों और गवाहों के बयान 24 घंटे के अंदर दर्ज हो जाने चाहिए थे। पूरी प्रक्रिया के बाद अब तक बयान कोर्ट में पेश हो जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरोपियों को बचाने के लिए जानबूझकर समय दिया जा रहा है। दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद भी परिजनों और गवाहों के बयान अभी तक दर्ज नहीं हो पाए हैं। आरोपियों को केस मैनेज करने के लिए समय दिया जा रहा है। पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए देकर मैनेज करने का दबाव बनाया जा रहा था। महिला ने पैसे वापस कर दिए। मामले में सत्ताधारी दल से जुड़े लोग हैं। यही वजह है कि पुलिस अब उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करना चाहती। पुलिस के लोग आरोपियों से मिलीभगत कर काम कर रहे हैं। आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की बजाय उन्हें बचाने का काम कर रहे हैं। क्योंकि पहले से ही नशे के कारोबारी पुलिस को चंदा दे रहे हैं। ऐसे में पुलिस चंदा देने वालों का साथ दे रही है।

    पुलिस ने कहा- हम अपनी कार्रवाई कर रहे हैं

    एसडीओपी उमेश प्रजापति का कहना है कि पूरे मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। हनुमान बरगाही, अंकित तिवारी, पवन सिंह और 5 अन्य को आरोपी बनाया गया है। जब भी पीड़ित परिवार बयान देना चाहेगा, पुलिस बयान लेने के लिए तैयार है। पीड़ित परिवार मृत्यु के बाद के कार्यक्रमों में व्यस्त है। इसलिए पुलिस ने उन पर बयान देने का दबाव नहीं बनाया। अगर कोई अपनी मर्जी से पीड़ित परिवार की मदद करना चाहता है तो पुलिस उसे रोक नहीं सकती। जब तक पीड़ित परिवार खुद मदद लेना न चाहे।

    नेताजी पर लगाया गड्डी लूटने का आरोप

    कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव की तारीफ की, वहीं दूसरी ओर स्थानीय नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कोई शराब से कमा रहा है, कोई फैक्ट्री से कमा रहा है। जबकि नेताजी पूरी गड्डी लूट रहे हैं। उनका कहना है कि तुम थोड़ा-बहुत पैसा लूटो, हम पूरी गड्डी लूट लेंगे। हजारों करोड़ के जमीन सौदे हो रहे हैं।

    Leave a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Related Articles

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू
    IndiaPolitics

    उत्तराखंड में नया भूमि कानून लागू: बाहरी लोग अब 11 जिलों में नहीं खरीद सकेंगे कृषि भूमि

    Rewa Today Desk : उत्तराखंड सरकार ने राज्य की संस्कृति और प्राकृतिक...