MP News All the farmers of the state including Rewa Sidhi are troubled by the shortage of fertilizers, the farmers will take to the streets in protest
MP News: मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत हो गई है दूसरी तरफ डीएपी-यूरिया की कालाबाजारी भी हो रही है। भोपाल में एक दुकानदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, वहीं भोपाल, टीकमगढ़, सागर समेत कई जिलों में किसानों ने खाद के लिए हंगामा किया है, इस बीच सोमवार को भारतीय किसान संघ प्रदेश के सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपेगा। भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष सर्वज्ञ जी दीवान ने कहा।
MP News: CM मोहन यादव का ऐलान,मध्यप्रदेश के सभी तालाबों को बनाया जाएगा पर्यटन स्थल,इतना बजट मंजूर
अभी पूरे प्रदेश में गेहूं और चना समेत रबी फसलों की बोवनी चल रही है, लेकिन किसानों को यूरिया और डीएपी नहीं मिल रहा है. खाद की कालाबाजारी हो रही है। जिसके चलते किसानों को ऊंचे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है, दो दिन पहले सरकार से व्यवस्था सुधारने को कहा गया था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इसलिए सोमवार को संघ प्रदेश के सभी जिलों में मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टरों को ज्ञापन सौंपेगा।
अन्नदाताओं को लाइन में लगना पड़ रहा है
भोपाल की बैरसिया कृषि उपज मंडी में पुलिस की मौजूदगी में किसानों को डीएपी खाद बांटी जा रही है। यहां किसानों को टोकन देकर 5 बोरी डीएपी खाद दी जा रही है। इस समय डीएपी की सबसे ज्यादा जरूरत है अच्छी बारिश के बाद प्रदेश में किसान गेहूं, चना और दूसरी रबी फसलों की बुआई कर रहे हैं। इस दौरान डीएपी (डाय अमोनियम फॉस्फेट) की जरूरत होती है। इसलिए किसान सोसायटियों के साथ ही निजी दुकानों से भी खाद खरीद रहे हैं।
लेकिन उन्हें इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। भोपाल में भी ऐसा ही मामला सामने आया है। भोपाल के बैरसिया थाने में नरसिंहगढ़ रोड स्थित गौर कृषि सेवा केंद्र के संचालक कमल सिंह गौर के खिलाफ उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 की धारा 3, 4, 5 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3, 7 के तहत FIR दर्ज की गई है। इस सीजन में भोपाल में किसी उर्वरक विक्रेता के खिलाफ यह पहली बड़ी कार्रवाई है।
500 रुपए अधिक में बेची जा रही डीएपी
भोपाल के बैरसिया में सामने आए मामले में पता चला कि 1350 रुपए प्रति बोरी मिलने वाली डीएपी खाद 500 रुपए अधिक वसूल कर 1850 रुपए में बेची जा रही थी। वहीं 267 रुपए वाली यूरिया की बोरी 340 रुपए में बेची जा रही थी। एसडीएम आशुतोष शर्मा की जांच में इसका खुलासा हुआ। इसके बाद गोदाम और दुकान को सील कर दिया गया
Leave a comment