सर्दियों के मौसम में रातें काफी ठंडी होती हैं। ऐसे में लोग रात में भी सूरज की रोशनी की उम्मीद करते हैं, लेकिन क्या हो अगर ये सच हो जाए यानी आपको रात में भी सूरज की रोशनी मिले। जी हां, अब आप रात में भी सूरज की रोशनी खरीद सकते हैं। दरअसल, कैलिफोर्निया की एक कंपनी रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल सूरज की रोशनी बेचने की तैयारी कर रही है। मोबाइल के क्लिक करते ही सूरज की रोशनी आपके पास पहुंच जाएगी। कुछ समय पहले कंपनी ने इसके ट्रायल का एक वीडियो भी अपलोड किया था। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अंधेरे में अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल ऐप में कुछ करता है और बटन दबाते ही आसमान में चमक दिखने लगती है।
रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल कंपनी ने सूरज की रोशनी की होम डिलीवरी का दावा किया है। कंपनी के को-फाउंडर बान नोवेक के मुताबिक, उन्होंने अपने पार्टनर के साथ मिलकर मिरर और सैटेलाइट की मदद से ऐसा सिस्टम तैयार किया है, जिससे दिन में ही नहीं बल्कि रात में भी सूरज की रोशनी पहुंचाई जा सकेगी वो बताएंगे कि सूरज की रोशनी कहां पहुंचाई जा सकती है. इसके लिए रिफ्लेक्ट ऑर्बिटल की वेबसाइट पर जाएं, उसके बाद वहां आपको दो ऑप्शन दिखेंगे एक्सप्लोर लाइटिंग एक्सप्लोर एनर्जी. रात में सूरज की रोशनी पाने के लिए एक्सप्लोर लाइटिंग में जाएं और अगर रात में सोलर पैनल को एक्टिवेट करने के लिए सूरज की रोशनी की जरूरत है तो एक्सप्लोर एनर्जी पर क्लिक कर सकते हैं. दोनों ऑप्शन पर क्लिक करते ही मैप खुल जाता है जिसमें आप लोकेशन चुन सकते हैं.
कर्सर घुमाकर आप अपनी स्पॉट चुन सकते हैं. नीचे दिए गए एक्सप्लोर ऑप्शन पर क्लिक करके आप वो लोकेशन देख सकते हैं जहां पर ये कंपनी सूरज की रोशनी पहुंचाने का दावा कर रही है. हालांकि इस पर आवेदन अब बंद हो चुके हैं, वहीं जिन्होंने बुकिंग कराई है उन्हें 2025 के अंत तक सूरज की रोशनी पहुंचाने का दावा किया गया है.
Leave a comment