चाकघाट कम्पोजिट मदिरा समूह का10 जून तक किये जा सकते हैं ऑफर सबमिट
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बताया कि चाकघाट के कम्पोजिट मदिरा समूह का वर्ष 2023-24 की अवधि (11 जून से 31 मार्च तक हेतु) निष्पादन ई-टेण्डर के माध्यम से किया जाना है। मदिरा दुकानों के निष्पादन के संबंध में नीति निर्देश की विस्तृत जानकारी आबकारी विभाग की बेवसाइट से प्राप्त की जा सकती है। पुनर्निष्पादन की कार्यवाही जिला निष्पादन समिति द्वारा की जायेगी।
उन्होंने बताया कि 10 जून तक ऑनलाइन के माध्यम से ई-टेण्डर प्रपत्र डाउनलोड किये जा सकते हैं और आफर सबमिट किये जा सकते हैं। 10 दोपहर 2.30 बजे से ऑनलाइन टेण्डर प्रपत्र खोलने की प्रक्रिया संपन्न की जायेगी। इसके उपरांत जिला समिति द्वारा निराकरण किया जायेगा।
Offers of Chakghat Composite Liquor Group can be submitted till June 10
Rewa Collector Pratibha Pal informed that the execution of composite liquor group of Chakghat for the period 2023-24 (from June 11 to March 31) is to be done through e-tender. Detailed information about the policy instructions regarding the execution of liquor shops can be obtained from the website of the Excise Department. The proceedings for re-execution will be done by the District Execution Committee.
He informed that till June 10, e-tender forms can be downloaded through online and offers can be submitted. 10. The process of opening the online tender form will be completed from 2.30 pm. After this, it will be resolved by the district committee.
Leave a comment