
अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की एच ओ डी प्रोफेसर शुभा तिवारी को छत्रसाल विश्वविद्यालय छतरपुर की नई कुलपति नियुक्त किया गया है उनकी यह नियुक्ति 4 सालों के लिए होगी इस बारे में कुलाधिपति मंगू भाई पटेल ने विश्वविद्यालय अधिनियम 1973 की धारा 13 की उप धारा एक में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह नियुक्ति की है मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल कुलाधिपति महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय छतरपुर मध्य प्रदेश के हस्ताक्षर से जारी किए गए पत्र में यह नियुक्ति 4 सालों के लिए की गई है या फिर 70 साल की उम्र जो भी पहले पूरी हो जाए महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की कुलपति रहेंगी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है रीवा को एक बात फिर सम्मान मिला प्रोफेसर शुभा तिवारी के रूप में जब अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय की अंग्रेजी विभाग की हेड को कुलपति बनाया गया इस संबंध में राजभवन से 16 तारीख को एक पत्र के माध्यम से घोषणा की गई है
Prof. Shobha Tiwari, HOD, Department of English, appointed Vice-Chancellor of Chhatrasal University
Chhatarpur Professor Shubha Tiwari, HOD, Department of English, Awadhesh Pratap Singh University, has been appointed as the new Vice-Chancellor of Chhatrasal University, Chhatarpur. Her appointment will be for 4 years. Mangubhai Patel has made this appointment using the powers conferred in sub-section one of section 13 of the University Act 1973. This appointment was made in a letter issued under the signature of Madhya Pradesh Governor Mangubhai Patel Chancellor Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University Chhatarpur Madhya Pradesh It has been done for 4 years or the age of 70 years, whichever is completed first. Maharaja Chhatrasal will remain the Vice Chancellor of Bundelkhand University. It is a matter of pride for the university. When the Head of the English Department of Awadhesh Pratap Singh University was made the Vice-Chancellor, it was announced through a letter from Raj Bhavan on 16th
Leave a comment