टी-शर्ट पहनने के राज से उठाया राहुल गांधी ने पर्दा 3 गरीब लड़कियों को समर्पित किया मध्य प्रदेश से जुड़ी है कहानी
Rewa Today Desk – राहुल गांधी ने खोला स्वेटर ना पहनने का राज राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़े यात्रा पर निकले हुए हैं कन्याकुमारी से कश्मीर तक के लिए राहुल गांधी के विरोधी कई दिनों से इस बात को लगातार बातचीत कर रहे थे वह टीशर्ट में क्यों है आज राहुल गांधी ने इससे पर्दा उठा दिया राहुल गांधी कहते हैं सारे लोग मेरी टीशर्ट के पीछे पड़ गए पहले बात की टीशर्ट कितने की है किस कंपनी की है अब कहते हैं टी-शर्ट ही क्यों पहनता है स्वेटर क्यों नहीं पहनता इतनी ठंड में स्कोर सर्दी क्यों नहीं लगती इसी बात से पर्दा उठाया राहुल गांधी ने उनका कहना है
जब उन्होंने अपनी यात्रा केरला से प्रारंभ की थी तब गर्मी काफी थी टी-शर्ट में बार-बार पसीना आ रहा था कई बार तो ऐसा लगता था टी-शर्ट भी उतार दूं यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़े वैसे वैसे मौसम बदलता रहा मध्य प्रदेश आने तक मौसम में काफी बदलाव आ गया जगह जगह पर कई लोग मिल रहे थे सभी के साथ में फोटो खिंचवा रहा था इसी दौरान मुझे तीन लड़कियां मिली सुबह सवेरे की बात मैंने उनके साथ फोटो खिंचवाने का निश्चय किया मैंने उन तीनों लड़कियों को अपने अगल-बगल खड़ा किया जैसे ही उनको छुआ वह ठंड से कांप रही थी मैंने उनकी और देखा उनके कपड़े बड़े पतले थे जिसकी वजह से वह ठंड में कांप रही थी उसी दिन मैंने निर्णय लिया जब तक मैं भी इसी तरीके से ठंड से नहीं कापुंगा तब तक मैं स्वेटर नहीं पहन लूंगा मैं उन तीन लड़कियों को मैसेज देना चाहता हूं राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश की तीन लड़कियों को ध्यान में रखते हुए स्वेटर ना पहनने का निर्णय लिया जब तक उन्हें सर्दी में कपकपआहट ना होगी राहुल गांधी का यह निर्णय उनके मानवीय पहलू को दिखाता है
राहुल गांधी में इसे एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा किसी जमाने में कहा जाता था राहुल गांधी चांदी के चम्मच लेकर पैदा हुए हैं उन्हें भारत के बारे में कुछ नहीं पता आज चाहे उनके समर्थक हो या फिर विरोधी इस बात से इंकार नहीं कर सकते जितना वह चलें है जितने नजदीक से उन्होंने भारत को देखा समझा है शायद ही इतना कोई चला हो जिस तरीके से वह जगह-जगह रुककर लोगों से बातचीत कर रहे हैं देश को समझ रहे हैं माना जा सकता है उन्हें देश के अलग-अलग भूभाग के बारे में किसी से पूछने की जरूरत नहीं है इस दौरान उनका मानवीय पहलू देखने में नजर आया है छोटी सी बात है टी-शर्ट को लेकर लेकिन जिस तरीके से 3 गरीब परिवार की लड़कियों को उन्होंने इसे समर्पित किया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है
Leave a comment